किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबारी में स्नातक के दूसरे एवं पांचवे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का सत्र 2019-20 एवं 2020-21
पढ़ाई का कोर्स पूरा नहीं होने के बावजूद परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है,इसके विरोध में छात्र- छात्राओं ने चौथे दिन शुक्रवार को भी कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने हाथों में लिखे तख्ती लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया।छात्र-छात्राओं का कहना है कि कॉलेज के शिक्षक प्रोन्नति को लेकर हड़ताल पर हैं। जिससे हम लोगों के सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है,पूर्व में दो बार तथा फिर एक बार परीक्षा की तिथि को बढ़ाकर 18 जनवरी की घोषणा की गई है।





























