फारबिसगंज /विपुल विश्वास
फारबिसगंज अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ। सुरेश पासवान प्रमुख तो हसीबुर रहमान उप प्रमुख पद पर विजयी घोषित हुए। निर्वाची पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने पहले सभी सदस्यों को शपथ दिलाया फिर प्रमाण पत्र दिये । 45 सदस्यों में जहां 25 मत प्रमुख को तो 23 वोट उपप्रमुख के खाते में गए।
प्रेक्षक के रूप में डीडीसी मनोज कुमार रहें। 45 पंचायत समिति सदस्य वाले इस चुनाव में सबसे पहले सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शराबबंदी के पक्ष में संकल्प दिलाया गया। उसके बाद निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सुरेश पासवान एवं ओम प्रकाश पासवान के बीच चुनाव मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।































