विजेता प्रतिभागियों को मेडल, कप और सर्टिफिकेट तुरंत प्रदान किया गया
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का खेल शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खाँ खगड़ा स्टेडियम में अंडर 14/17/19 खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल ओर ताइक्वांडो खेल सम्पन्न हुआ। जबकि बैडमिंटन इंडोर स्डेडियम में बालक एवम बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के बीच सम्पन्न हुआ
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा -सह-जिला खेल पदाधिकारी ,रंजीत कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल हुए एवं विजेता तथा उप विजेता को पुरस्कार के स्वरुप ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल का महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों जैसे हदय की समस्या, मधुमेह, कार्सिनोमा आदि के अलावा वायरल कोरोना वायरस के चल रहे खतरों को मद्देजर रखते हुए सभी को कम से कम एक खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए और रोजाना अभ्यास करना चाहिए। जिससे खुद को स्वस्थ रख सके
विभिन्न खेलों में प्रयास करने वाले खिलाड़ियों से और अधिक मेहनत कर अपनी प्रतिभा दिखाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है ।
खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) आशफ़ाक़ आलम व डीपीओ एमडीएम ,राजेश कुमार सिन्हा ,रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव मिक्की साहा सौरभ कुमार ,प्रकाश कुमार ,शारीरिक शिक्षक अतहर हसन जुबैर आलमअबु फैज मो0 सादिक बन्धन सिंह तृप्ति चटर्जी प्रिया हलदार मौजूद रहे ।बैडमिंटन के जिला खेल संयोजक ने बताया कि बैडमिंटन से सभी आयु वर्ग में बालक और बालिका का चयन करते हुए जिला खेल दल का गठन किया गया।प्रत्येक दल में चार खिलाड़ी हैं।इसी प्रकार फुटबाल के संयोजक ने बताया कि बालक वर्ग में फुटबॉल प्रतियोगिता निर्धारित थी। ताई क्वांडो के खेल संयोजक सादिक अख्तर ने प्रतिभागियों का चयन किया परंतु, जिला खेल दल के लिए निर्धारित संख्या में खिलाड़ी की कमी रही।
विभिन्न खेलो के विजेता
प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
ताइक्वांडो – 35-38किलो
U- 14 बालिका (बालिका)
मेहाना कश्यप
गोल्ड, बाल मंदिर स्कूल
38किलो
सानिया शमा
गोल्ड, कर्मिल मिशन स्कूल
फाल्गुनी दास
सिल्वर,बाल मन्दिर स्कूल
रितुल प्रिया
ब्रॉन्च,क्रिसेंट पब्लिक स्कूल
25 -27 किलो U-14 (बालक)
नफीस
गोल्ड,सेंट जेवियर्स
29 -32 किलो
फराज अहमद
गोल्ड,म0 वि0 लाइन ऊर्दू
32 -35 किलो
आवान नज़र
गोल्ड,बाल मंदिर स्कूल
35 -38 किलो
रेहान आलम
गोल्ड,उ0 म0 वि0 जरझुला
38-41किलो
अफजल
गोल्ड,सेंट जेवियर्स
41 किलो ऊपर
ताहा हुसैन
गोल्ड,सेंट जेवियर्स
U -17 (बालिका)
35-38 किलो
करीना कुमारी
गोल्ड,हाई स्कूल चकला
35-38 किलो
नीतू कुमारी
गोल्ड, बेथल मिशन स्कूल
52-55 किलो
ऋतु कुमारी
गोल्ड,हाई स्कूल चकला
55-58 किलो
संतोषी कुमारी
गोल्ड,हाई स्कूल चकला
U -17 बालक
51-55 किलो
मो0 अबू शाहिल
गोल्ड,ओरियंटल पब्लिक स्कूल
45-51 किलो
मो0 फरहान अख्तर
गोल्ड, ओरियंटल पब्लिक स्कूल
फुटबॉल विजेता , पोठिया (बालक)
U – 14
साहिल रजा, मुजफ्फर अंसारी, अशफ़ाक़ अलाउद्दीन विश्वजीत रियाज अंसारी शहादत आलम जीशान रज़ा जफीर अंसारी राज मोहन सिंह नवेद अली इल्यास भुवेन कर्मकार
फुटबॉल उप विजेता,किशनगंज रहा
फुटबॉल विजेता ,गलगलिया, ठाकुरगंज (बालक)
U – 17
मोहन मरांडी राजू हांसदा आदर्श राजेश दानिश अनिल सुरेन विष्णु मुर्मू लखी मुर्मू परमानंद
फुटबॉल उप विजेता, टेढागाछ रहा
फुटबॉल विजेता ,ठाकुरगंज (बालक)
U – 19
सुमित कुमार यादव ( कैप्टन)
आदित्य कुमार यादव
अनिल हसदा मुकेश बासकी आदि
बैडमिंटन
U -14 विजेता टीम ( बालक)
मो0 फैजल
प्रथम स्थान, म0 वि0 लाइन उर्दू
आदित्य कुमार
द्वितीय स्थान,उ0 म0 वि दिलावरगंज
अंकुश राय
तृतीय स्थान,म0 वि0 आशालता
U -17 विजेता टीम ( बालक)
मो0 मुबस्सीर आलम
प्रथम स्थान, बैथल मिशन स्कूल
मोईन रज़ा
द्वितीय स्थान ,बैथल मिशन स्कूल
वंश राज
तृतीय स्थान,+2 ठाकुरगंज
U -19 विजेता टीम
जुबेर आलम
प्रथम स्थान,+2 नेशनल हाई स्कूल
जहीद आलम
द्वितीय स्थान, उ0 वि0 तुलसिया
शाहिल आलम
तृतीय स्थान,प्रोजेक्ट हाई स्कूल पोठिया
बैडमिंटन
U -14 विजेता टीम ( बालिका)
सना फात्मा
प्रथम स्थान,म0 वि0 महीनगावँ
ब्यूटी कुमारी
द्वितीय स्थान,म0 वि0 सिमलबारी
आँचल कुमारी
तृतीय स्थान,म0 वि0 सिमलबारी
U -17 विजेता टीम (बालिका)
लुबना नवाज़
प्रथम स्थान,बैथल मिशन स्कूल
शबाना यास्मीन
द्वितीय स्थान,गर्ल्स हाई स्कूल किशनगंज
माया कुमारी
तृतीय स्थान,गर्ल्स हाई स्कूल किशनगंज
U -19 विजेता टीम (बालिका)
पायल कुमारी गुप्ता
प्रथम स्थान,गर्ल्स हाई स्कूल किशनगंज
नैना कुमारी
द्वितीय स्थान,गर्ल्स हाई स्कूल
मोहनी कुमारी
तृतीय स्थान,तृतीय स्थान,गर्ल्स हाई स्कूल किशनगंज





























