नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
डीएम यशपाल मीणा ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की । बैठक में धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन, भुगतान, समितियों का चयन, सीएमआर की आपूर्ति, सीएमआर का भुगतान आदि की समीक्षा की गयी। अभी तक 1092 किसानों से 10018 एमटी धान की प्राप्ति की गयी है और 13 करोड़ 21 लाख रूपये भुगतान की गयी है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी इच्छुक किसानों से धान क्रय करने के लिए हर संभव कदम उठाना सुनिश्चित करें। छोटे और और जरूरतमंद किसानों से धान क्रय को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी पैक्सों को संबंधित मिलों से टैग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अभी तक 98 पैक्स को विभिन्न मिलों से टैग कर दिया गया है। धान से उसना चावल निकालने को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पैक्स को 70 प्रतिषत उसना चावल और 30 प्रतिषत अरवा चावल मिलिंग करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी किसान अपने इच्छा के अनुसार किसी भी पैक्स में अपने धान का विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धान बिक्रय के बाद 48 घंटों के अन्दर संबंधित किसानों के बैंक खाते में राशि भेजना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी पैक्सों की जाॅच वरीय उपसमाहत्र्ता से की जा रही है। इसके अलावे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी से भी सभी पैक्स गोदामों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया। अभी जिले में 23 मील से अरवा चावल एवं 06 मील से उसना चावल की कुटाई की जा रही है।
जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि धान अधिप्रप्ति के संबंध में किसानों से फिडबैक प्राप्त करें और उनसे मिलने का समय भी निर्धारित करें। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि चार पैक्सों को डिफाॅल्टर घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी पैक्स अध्यक्ष अपने नमीं नापने वाला मशीन और माप-तौल को ठीक से सुव्यवस्थित रखेंगे। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि माप-तौल विभाग से सभी पैक्स के बजन मापने वाले मशीन का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पैक्सों में सीसीटीवी लगवाना सुनिश्चत करें। इसके अलावे पैक्सों के लाॅगबुक एवं मिलों के जेेनरेटर चलने का समय की भी जाॅच करें।
नारदीगंज प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमर नाथ मिश्रा के कार्यकलापों पर नाराजगी व्यक्त की गयी।आज की बैठक में श्री वैभव चैधरी उप विकास आयुक्त, श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, श्री राजवर्द्धन नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता,, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री लक्ष्मण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी, मो0 शहनवाज जिला सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।






























