किशनगंज /अब्दुल करीम
जिले के सातों प्रखंड में प्रखंड प्रमुख के चुनाव हेतु तैयारी तेज हो चुकी है। प्रमुख पद पर आसीन होने के लिए विभिन्न प्रखंडों में दावेदार जोड़-तोड़ की राजनीति में लगे हुए हैं ।सूत्रों के मुताबिक प्रमुख के दावेदार अपने अपने खेमे के सदस्यों को हिल स्टेशन और दीघा तक का शैर करा रहे है ।ताकि गांव के सरकार की कुर्सी पर कब्जा जमा सके ।बता दे कि जिले में इस बार अधिकांश पदो पर नए प्रतिनिधि चुन कर आए है ।जिले के 126 पंचायतों से मुखिया,वार्ड सदस्य , पंच,सरपंच एवं जिला परिषद की सीट पर नए लोगों ने कब्जा जमाया है। जिससे पुराने दिग्गजों की परेशानी बढ़ चुकी है ।
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा जिले के सातों प्रखंडों में प्रमुख पद के चुनाव हेतु तारीखों की घोषणा कर दी गई है ।एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने न्यूज लेमन चूस के सह संपादक अब्दुल करीम से की गई खास बात चीत में तारीखों के घोषणा की जानकारी दी है । श्री नियाजी ने कहा कि जिस तरह विभिन्न चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न करवाया गया उसी तरह अलग अलग चरणों में प्रमुख का चुनाव संपन्न होगा ।श्री नियाजी ने बताया की जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव 30 दिसंबर को समाहरणालय भवन के सभागार में होगा ।
जबकि जिले के सातों प्रखंडों में 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चुनाव संपन्न करवाया जाएगा । श्री नियाजी ने कहा कि किशनगंज प्रखंड प्रमुख का चुनाव 28/12/2021,टेढ़ागाछ 29/12/2021,दिघलबैंक 29/12/2021,बहादुरगंज 30/12/2021/ठाकुरगंज 30/12/2021,पोठिया एवं कोचाधामन में 31/12/2021 को चुनाव करवाया जाएगा । श्री नियाजी ने बताया की प्रमुख एवं जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जा चुकी है ।श्री नियाजी ने कहा चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी ।शपथ ग्रहण के पश्चात सदस्यों को पूरे प्रक्रिया से अवगत करवाया जाएगा तत्पश्चात चुनाव संपन्न करवाया जाएगा।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 175






























