नवादा :जिला परिषद अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रमुख चुनाव के तारीखों की हुई घोषणा ,27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होंगे चुनाव

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद

जिला परिषद अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रमुख चुनाव के लिए जिला प्रशासन कमर कस चुकी है ।चुनाव के लिए जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने अलग अलग प्रखंडों में पदाधिकारियों को प्राधिकृत किया है।

नवादा सदर अनुमंडल के लिए उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित प्रखंडों के निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण/प्रतिज्ञा आदि के लिए प्राधिकृत किया गया है।मालूम हो कि नवादा सदर दिनांक 27.12.2021 पूर्वा0, नारदीगंज दिनांक 27.12.2021 अप0, वारिसलीगंज दिनांक 28.12.2021 पूर्वा0, काषीचक दिनांक 28.12.2021 अप0, कौआकोल दिनांक 29.12.2021 पूर्वा0, पकरीबरावां दिनांक 29.12.2021 अप0, हिसुआ 30.12.2021 पूर्वा0।
श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली अपने अनुमंडल सभाकक्ष द्वितीय तल अनुमंडल कार्यालय, रजौली में नव निर्वाचित पंचायत समिति के सदस्यों को शपथ ग्रहण/प्रतिज्ञा आदि के लिए प्राधिकृत किया गया है।

वहीं दिनांक 27.12.2021 को रजौली पूर्वा0 एवं मेसकौर 27.12.2021 को अप0, सिरदला दिनांक 28.12.2021 पूर्वा0, नरहट दिनांक 29.12.2021 अप0, अकबरपुर दिनांक 29.12.2021 पूर्वा0, गोविन्दपुरं दिनांक 29.12.2021 अप0 और रोह प्रखंड का 30.12.2021 को पूर्वा0 में निर्धारित किया गया है। सभी प्राधिकृत पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के प्रावधानों/नियमों एवं निर्देषों का अक्षरषः पालन करते हुए सभी संबंधितों को नियमानुसार सूचना निर्गत करेंगे एवं निर्धारित तिथियों को पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण/प्रतिज्ञा करायेंगे। इसके साथ ही नियमानुसार प्रखंड प्रमुख/उप प्रमुख का निर्वाचन निर्धारित समय-सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित करेंगे। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत निर्धारित तिथि को शपथ ग्रहण/प्रतिज्ञा एवं प्रमुख एवं उपप्रमुख चुनाव स्थल के 100 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी करते हुए विधि-व्यवस्था कायम करना सुनिश्चित करेंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई