भगवान श्री राम के बाद अब भगवान शिव को ड्रैगन का संहार करते दिखाया ।
देश/डेस्क
हांगकांग की एक महिला एक्टिविस्ट द्वारा जारी यह तस्वीर काफी लोकप्रिय हो रही है ।मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व ताइवान टाइम्स द्वारा इसी तरह की एक तस्वीर मुख्य पृष्ठ पर छापी गई थी ।

जिसमे भगवान श्री राम द्वारा ड्रैगन को मारते दिखाया गया था और अब भगवान शिव द्वारा ड्रैगन को मारते हुए दिखाया गया है ।महिला द्वारा चीनी आर्मी द्वारा हांगकांग में किए जा रहे अत्याचार की तस्वीर भी साझा की गई है कि चीन किस तरह हांगकांग के नागरिकों पर जुल्म कर रहा है ।चीन की काली करतूत एक एक कर सामने आ रही है ।

Post Views: 243