किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निदेशानुसार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन तथा जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अधिकतम छात्र छात्राओं के भागीदारी हेतु खिलाड़ियों के निबंधन के निमित जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (सीबीएसई एवं आईसीएसई) के शारिरिक शिक्षकों के साथ बैठक रचना भवन,डीआरडीए में आयोजित की गई।
जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता बालक/बालिका के विभिन्न आयु वर्ग यथा अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 वर्ष के विभिन्न खेलों का आयोजन दिनांक 15 से 30 दिसंबर 2021 के बीच चार से पांच दिनों के अंदर कराए जाने का दिशा निर्देश प्राप्त है।अनिवार्य खेल यथा एथलेटिक्स,कबड्डी,फुटबॉल,वॉलीबॉल,बैडमिंटन एवम क्रिकेट तथा जिला के लिए चयनित ताइक्वांडो व खो- खो खेल विधा में खिलाड़ियों को भाग लेना है।चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल कार्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा और वे राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला की तरफ से भाग लेंगे।निबंधन जिला खेल कार्यालय में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से दिनांक 17 दिसंबर तक कराया जाना है।बिना रजिस्ट्रेशन कोई खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे।
जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में सभी सरकारी और निजी मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं उच्चतर विद्यालय /इंटर कॉलेज(केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय को छोड़कर) के खिलाड़ी भाग लेंगे।
बैठक में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह जिला खेल अधिकारी रंजीत कुमार ने सभी उपस्थित शारीरिक शिक्षा शिक्षको को निर्देश दिया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक एवं उत्साह तथा उमंग के वातावरण में कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले के समस्त प्रखंडों के मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सहभागिता हो, इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिस विद्यालय की सहभागिता नहीं होगी,वहा के प्रधानाध्यापक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक दोषी माने जाएंगे।
गौरतलब है कि जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु जिला पदाधिकारी किशनगंज की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन होगा,जिसमें 15 सदस्य नामित है। आयोजन समिति में पुलिस अधीक्षक तथा उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को उपाध्यक्ष, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), जिला मुख्यालय के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, जिला के 5 विद्यालय के प्रधानाचार्य, जिला युवा समन्वयक (नेहरू युवा केंद्र), निर्धारित खेल विधाओं के जिला संघों के प्रतिनिधि, जिले के प्रख्यात खेल प्रशिक्षक, वरीय खिलाड़ी को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। जिला खेल पदाधिकारी/उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, इस आयोजन समिति के सदस्य सचिव होंगे।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता के द्वारा बताया गया कि दिनांक 17 दिसंबर, 2021 तक सभी विद्यालय अपने खिलाड़ियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन लेकर अवश्य जमा कर दें। आवश्यतानुसार अपने विद्यालय या प्रखंड में खेल का आयोजन कर पात्र खिलाड़ी का चयन कर उन्हे जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु निबंधित करवाया जाय।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीसी, मनन राम ने बताया कि यह प्रतियोगिता U – 14 , U – 17 एवं U – 19 आयुवर्ग में आयोजित किये जायेंगे । इस प्रतियोगिता में वर्ग VI से 12 वीं कक्षा तक जिले के सरकारी / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के मध्य उच्च , उच्चतर एवं बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद से 10 + 2 हेतु मान्यता प्राप्त महाविद्यालय के नियमित छात्र / छात्राएँ भाग ले सकते है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 17 दिसम्बर 2021 तक अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से जिला खेल/शारीरिक शिक्षा कार्यालय में फॉर्म भेजकर निबंधन कराना अनिवार्य होगा । इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स , कबड्डी , बैडमिंटन , ताइक्वांडो , फुटबॉल वॉलीबॉल, खो – खो , बालक / बालिका तथा क्रिकेट चयन ट्रायल बालक वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी ।
डीपीओ,सर्व शिक्षा अभियान अजीत शर्मा ने उपस्थित शिक्षको को निर्देश दिया कि उदघाटन समारोह में सभी विद्यालयों को भाग लेना अनिवार्य है।मालूम हो कि प्रतियोगिता में जिले के सभी विद्यालयों की सहभागिता हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से सभी विद्यालय को निर्देशित किया गया है । विद्यालय की सहभागिता शिक्षा कार्यालय द्वारा सुनिश्चित की जायगी। जानकारी देते हुये जिला खेल पदाधिकारी ,किशनगंज रंजीत कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी / दल को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा । प्रतियोगिता स्थल पर चिकित्सा सुविधा , सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई एवं पेय जल की पर्याप्त व्यवस्था कराई जायेगी । बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह ज़िला खेल पदाधिकारी, सभी विद्यालयों के शारिरिक शिक्षा शिक्षक, ज़िला संघों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

























