उत्तर प्रदेश:हम गन्ना की बात करते हैं, उनके मुंह से जिन्ना निकलता है -जेपी नड्डा

SHARE:

देश /एजेंसी

कोई जिन्ना के नाम पर जीता है तो कोई परिवारवाद के नाम पर पार्टी खड़ी करता है।लेकिन भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास करने वाली पार्टी है।उक्त बातें आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के एटा में बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को को संबोधित करते हुए कही ।श्री नड्डा ने समाज वादी पार्टी पर जम कर निशाना साधते हुए कहा हम गन्ना की बात करते हैं, उनके मुंह से जिन्ना निकलता है।
उन्होंने कहा मुझे उन लोगों से उन पार्टियों से खतरा दिखता है जो वोट के लिए, कुर्सी के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल से मुकाबला करने के लिए जिन्ना का जिन्न निकाल रहे हैं।






श्री नड्डा ने कहा सभी राजनीतिक पार्टियां वोटबैंक के साथ जुड़ी हैं, जातिवाद के साथ काम कर रही हैं, वंशवाद में पूरी तरह से डुबी हुई हैं।विचारों के आधार पर सिर्फ एक ही पार्टी जो ऊपर से लेकर नीचे तक प्रजातंत्र के आधार पर खड़ी है तो वो भाजपा है।उन्होंने कहा बहुत लोगों ने किसान और किसान नेता होने का दावा किया लेकिन किसानों का भला किसी ने नहीं किया।श्री नड्डा ने किसानों का भला अगर किसी ने किया तो वो मोदी जी ने किया और उनकी सरकार ने किया। 




आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई