मां ब्लड बैंक में लगाई गई है अत्याधुनिक मशीनें
2 साल में ब्लड बैंक बनकर हुआ तैयार
डेस्क/राजेश दुबे
बिहार का पहला नन कमर्शियल ब्लड बैंक बन कर तैयार हो गया है ।इस ब्लड बैंक के निर्माण से राज्य के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो को काफी फायदा पहुंचेगा ।बता दे कि मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा इस ब्लड बैंक का निर्माण करवाया गया है ।
ब्लड बैंक मैं अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है। इस अत्याधुनिक ब्लड बैंक के निर्माण में करीब दो वर्षो का समय लगा है ।संस्था के श्री मुकेश हिसारिया ने बताया कि इस ब्लड बैंक से हीमोफीलिया और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो को मुफ्त में रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा ।
वहीं अन्य जरूरत मंद लोगो को सरकारी रेट पर ब्लड उपलब्ध करवाया जाएगा। श्री हिसारिया ने बताया कि यह पहला ऐसा ब्लड बैंक है जिसका उद्देश्य मुनाफा कामना नहीं बल्कि जरूरत मंदो की सेवा करना है ।उन्होंने बताया कि आपात कालीन स्थिति में 100 से 200 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया जा सकेगा ।
श्री हिसारिया ने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो के दर्द को हम लोगों ने बहुत करीब से महसूस किया जिसके बाद ब्लड बैंक स्थापित करने का निर्णय लिया गया था जो सपना अब साकार हो गया है और जल्द ही पीड़ित मानवता की सेवा हेतु इसका शुभारंभ हो जाएगा।
बता दे की मां वैष्णो देवी सेवा समिति में करीब तीन सौ सदस्य है जिनके द्वारा बीते 2009 से मानवता की सेवा बढ़ चढ़ कर की जा रही है। इस ब्लड बैंक के शुरू होने से ना सिर्फ पटना बल्कि राज्य के लोगों को इसका पूरा लाभ मिलने वाला है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 170





























