कैमूर:हार्वेस्टर से घायल विधवा महिला के सहयोग के लिए आगे आए समाजसेवी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत नांवा गांव में हार्वेस्टर की चपेट में आने से एक 70 वर्षीय विधवा महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस बात की सूचना जैसे ही समाज सेवी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल को मिली वे तुरंत अस्पताल पहुंचकर महिला के परिजनों का आर्थिक सहयोग किए इतना ही नहीं उन्होंने पीड़िता के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाय. बताते चलें कि कैमूर जिले के
सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाँ गाव मे 70 वर्षीय धनवर्ता कुँवर हार्वेस्टर के चपेट में आने से घायल हो गयी.






इस बात की सूचना मिलते ही समाजसेवी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल तत्काल गाँव पहुँच कर परिवार कर हर संभव मदद का भरोषा दिलाया वही पीड़िता के परिजनों का आर्थिक सहयोग भी किया. महिला धान की कटाई कर रहे हार्वेस्टर के चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई आनन-फानन में उसको भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया. महिला अत्यंत गरीब परिवार की है जो इलाज कराने में सक्षम नही है. इसलिए उनके द्वारा पीड़ित महिला के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग की प्रशासन से भी गुहार लगाई गई .




आज की अन्य खबरें पढ़ें :











सबसे ज्यादा पड़ गई