शहीद सुरेश छेत्री की जयंती पर कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन, दी गई श्रद्धांजलि

SHARE:

कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे वीर सुरेश छेत्री

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

शनिवार को शहीद सुरेश छेत्री की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गयी। सूर्या फाउंडेशन तथा ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वाधान में अमृत महोत्सव के तहत मुहिम का आयोजन किया गया । मौके पर पदयात्रा का आयोजन किया गया । पद यात्रा का शुभारंभ दूधगेट स्थित भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा का माल्यार्पण कर किया गया। माल्यार्पण के पश्चात पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया ।






रैली में बच्चे तथा युवाओं ने ताराबाडी पहुंचकर शहीद स्मारक पर नमन किया। सूर्या फाउंडेशन की तरफ से वीर शहीद सुरेश छेत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात वीर सैनिक सुरेश छेत्री के परिवार तथा पूर्व सैनिकों व उनके परिवार को भी खादा पहना कर सम्मानित किया गया। मौके पर केवी विष्ठा अध्यक्ष व सचिव दीपक छेत्री ने कारगिल के युद्ध पर प्रकाश डाला ।

इस दौरान नेत्रपाल छेत्री ने उनके बचपन का संस्मरण सुनाया और बताया कि बचपन से ही उनके मन में सेना में जाकर देश सेवा करने की तीव्र लालसा थी इसी के कारण सुबह जल्दी उठकर अपने आपको शरीर को एक सैनिक की तरह मजबूत बनाकर नागा रेजीमेंट में भर्ती हो गए कारगिल के युद्ध में असाधारण प्रदर्शन करते हुए मां भारती की गोद में अपने आप को अर्पित कर दिया।

लाल बहादुर नेहुपानी ने कारगिल युद्ध मे दुश्मन हमारे ऊपर की पहाड़ी पर बैठा था। तापमान -40 डिग्री से भी नीचे थी। विकट परिस्थितियों में भोजन तथा अन्य चीजों का अभाव में भी मां भारती की सेवा में लगे रहे युद्ध भूमि में युवा सैनिक एक-एक पग बढ़ते जाएंगे गाते हुए आगे बढ़ते रहे और पहाड़ी के ऊपर बैठे दुश्मन सैनिकों को मार गिराया। उन्होंने कहा सुरेश क्षेत्रीय द्राक्ष सेक्टर में तैनात थे । इन्हीं पहाड़ियों को फतेह करते हुए आगे बढ़ रहे थे दुश्मन के द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया । वीर सैनिक सुरेश छेत्री शहीद हो गए हम उनको नमन करते हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई