बंगाल : टीएमसी ने बूथ चलो अभियान का किया शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

मंगलवार को अपर बागडोगरा तृणमूल कांग्रेस अंचल सभापति भोला गुहा के नेतृत्व में बूथ चलो कार्यक्रम की शुरुआत हुई।इसके तहत भुजीयापानी और पुनाई बस्ती बुथ पर कार्यक्रम पर संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में लोगों को राज्य में ममता बनर्जी द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी गई।इस क्रम में नक्सलबाड़ी प्रखंड-1 के हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंबुज राय ने सभी नागरिकों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर जाती एवं भाषा के लोगों को मिल रहा है।

वहीं नक्सलबाड़ी महिला अध्यक्ष पदमा राय व अपर बागडोगरा युवा अंचल अध्यक्ष ने ममता बनर्जी सरकार की योजनाओं के बारें में लोगों को अवगत कराया।इस मौके पर नक्सलबाड़ी अल्पसंख्यक समिति के अध्यक्ष साबिर अली, जिला कमिटी के सद्स्य संजीत महतो उर्फ गुड्डू सहित अन्य मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











बंगाल : टीएमसी ने बूथ चलो अभियान का किया शुभारंभ

error: Content is protected !!