कैमूर :खड़ी ट्रैक्टर टाली में मोटरसाइकिल चालक ने मारा टक्कर,एक की मौत, दो की हालत गंभीर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के रामगढ़ प्रखंड के मोहनिया बक्सर पथ पर दैतरा बीर बाबा के समीप मंगलवार की सुबह रामगढ़ से तेज गति से मोहनिया की ओर जा रहे एक मोटरसाइकिल चालक ने सड़क के किनारे खड़ी टाली में टक्कर मार दिया। जिसमे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगो के मदत से तीनों घायल युवको को रेफ़रल अस्पताल रामगढ़ लाया गया।






जहाँ चिकित्सकों के द्वारा एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया जबकी दो युवको को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणासी के लिए रेफर कर दिये गये । मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी विपिन सिंह के पुत्र रिशु कुमार सिंह उम्र 18 वर्ष बताए जा रहे हैं। वहीं घायल युवकों की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के दिया निवासी विपिन पांडेय के पुत्र उज्जवल पांडेय व रामगढ थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव निवासी मनीष सिंह के पुत्र कृष कुमार उम्र 14 वर्ष बताए जाते हैं। पुलिस के द्वारा शव को कब्बे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






कैमूर :खड़ी ट्रैक्टर टाली में मोटरसाइकिल चालक ने मारा टक्कर,एक की मौत, दो की हालत गंभीर