किशनगंज बहादुरगंज सड़क पर घंटो से लगा है जाम,यात्री परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जुगाड वाहन पलटने से लगा जाम ।

मौजाबाडी पुल पर लगा जाम।

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज बहादुरगंज सड़क पर स्थित मौजा बाड़ी पुल पर ओवर लोड जुगाड वाहन पलट जाने की वजह से जाम लग गया है। जाम की वजह से मौके पर सैकड़ों गाडियां फंस गई है और लोग परेशान है ।बता दे कि यह सड़क ना सिर्फ जिले को अररिया एवं अन्य जिलों से जोड़ती है बल्कि नेपाल से भी जोड़ती है ।

इस सड़क से हर दिन हजारों गाडियां गुजरती है ।लेकिन आए दिन लोगो को जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ता है। जाम में फंसे खुर्शीद आलम ने कहा घंटो से लोग जाम में फंसे हुए है लेकिन प्रशासन द्वारा जाम खुलवाने की कोई कोशिश नहीं की गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











किशनगंज बहादुरगंज सड़क पर घंटो से लगा है जाम,यात्री परेशान