भगवानपुर उप डाकघर की स्थिति दयनीय, प्रतिदिन खुलता है दिन के 11 बजे के बाद, पोस्ट मास्टर की मनमानी से ग्राहक परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर बाजार मे उप डाक घर स्थित है। पोस्टमास्टर स्थानीय प्रखंड के स्थानीय होने के चलते वे प्रतिदिन दिन के 11 बजे तो कभी 12 बजे के बाद ही अपने उप डाकघर को खोलते हैं ।उप डाकघर समय से नहीं खुलने से वर्तमान समय में चल रहे शादी विवाह के अलावे कई लोगों को दवा कराने के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती है। उन्हें काफी समय इंतजार करना पड़ता है। उप डाकघर के ग्राहकों को आसपास के लोगों का कहना है कि उप डाकघर के पोस्टमास्टर स्थानीय होने के चलते ग्राहकों से सीधा मुह बात नहीं करते हैं।

ग्राहकों से बराबर नोक झोंक करते रहते हैं ,सभी ग्राहकों को यह कहते हैं कि मैं स्थानीय हूं मेरा कोई पदाधिकारी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। इसी क्रम में सोमवार को कई ग्राहक पोस्ट ऑफिस पर पहुंचे 11 बजे तक उप डाकघर नहीं खुला था ।उसके बाद ग्राहकों ने पोस्ट मास्टर के नंबर पर संपर्क किया तो कुछ मास्टर ने ग्राहकों से कहा कि मैं अपने मन के मुताबिक पोस्ट ऑफिस चलाता हूं अगर आपको मेरे पोस्ट ऑफिस में पैसा रखना है तो रखें अन्यथा निकाल कर ले जाएं ,मैं आपके कहने से पोस्ट ऑफिस नहीं खोलूंगा।

पोस्ट मास्टर की इस बात को सुनकर ग्राहक आक्रोशित हो गए धीरे-धीरे उस मास्टर की कड़वी शब्द भगवानपुर में आग की तरह फैल गई इसके बाद कुछ पत्रकारों ने दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया तो पास्टर ने कहा कि मैं भभुआ मेन ब्रांच में हूं कुछ आवश्यक कार्य से हूं तथा आने पर ही पोस्ट ऑफिस खोलूंगा जहां शिकायत करना है कर सकते हैं ।

बताया जाता है कि भगवानपुर में एक पहला पोस्ट मास्टर है जो अपने मन के मुताबिक पोस्ट ऑफिस को चलाते हैं जब मन पोस्ट ऑफिस खोलेंगे जब मन बंद करके चले जाएंगे लगता है कि ईनके ऊपर किसी पदाधिकारी या कोई नियम कानून का लगाम नहीं है। पोस्ट मास्टर किस कार्यशैली से पोस्ट ऑफिस के ग्राहक काफी असंतोष हैं वह उनमें आक्रोश भी है ग्राहकों का कहना है कि अगर 15 दिन के अंदर वर्तमान पोस्ट मास्टर को पोस्ट ऑफिस से तबादला नहीं किया गया तो हम लोग सभी अपना खाता बंद कर लेंगे इस संबंध में पूछे जाने पर डाक उपाधीक्षक सत्य रंजन ने बताया कि ऐसी शिकायत पहली बार मीली है मैं तुरंत पोस्ट मास्टर से बात कर समय से डाकघर खोलने के लिए निर्देश दे रहा हूं अगर अगले बार से समय पर उपडाकघर नही खुलेगा तो उनके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उनको दूसरे जगह पर स्थानांतरण कर दिया जाएगा.

भगवानपुर उप डाकघर की स्थिति दयनीय, प्रतिदिन खुलता है दिन के 11 बजे के बाद, पोस्ट मास्टर की मनमानी से ग्राहक परेशान