कड़ी सुरक्षा में पोठिया प्रखंड मे आज होगा पंचायत चुनाव
22 पंचायतों के 309 मतदान केंद्रों में पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्त
किशनगंज /प्रतिनिधि
पोठिया प्रखंड के लिए सोमवार को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पोठिया प्रखंड के 22 पंचायत में 309 मतदान केंद्रों में 1725 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस सतर्क है। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि प्रखंड में 44 सेक्टर, 23 जोन, 12 सुपर जोन व 25 ईवीएम क्लस्टर बनाया गया है। इसके अलावे छह क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात किए गए।
जो बूथों का जायजा लेते रहेंगे। खासकर संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जायेगी। रविवार को डीएम आदित्य प्रकाश व एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बूथों का जायजा लिया।एसपी कुमार आशीष ने कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले व मतदाताओं को डराने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु सभी जोनल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया है।
किसी प्रकार की बाधा पहुचाने की मनसा रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अब तक 6411 लोगों के विरुद्ध 107 व 4872 के विरुद्ध बंधपत्र भरा गया है।तीन को जिलाबदर का प्रस्ताव भेजा गया था। 86 व्यक्तियो को क्षेत्रबदर किया गया है।वही अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी के रूप में पैन्थर मोबाइल टीम का गठन किया गया है, जिसमें मोटरसाइकिल पर पुलिसकर्मियों को हथियार से लैस होकर प्रखंड अंतर्गत चिन्हित सभी संवेदनशील व अतिसंवेदंसील मतदान केन्द्रों पर सतत भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु निर्देश दिया गया है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज :गांजा के साथ एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के एमजीएम चेक पोस्ट के पास सोमवार को पुलिस ने एक ई – रिक्शा से लाया जा रहा 68.10 ग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ व 500 … Read more
- किशनगंज:चाय दुकानदार और ग्राहक में मारपीट,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पास एक चाय – नाश्ते की दुकान चलाने वाले पर मारपीट का आरोप लगाया गया है।मामले में पीड़ित व्यक्ति रोलबाग निवासी … Read more
- निष्पक्ष रूप से चुनाव कराए जाने को लेकर पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्चकिशनगंज/प्रतिनिधि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में विधानसभा सभा चुनाव सम्पन्न करवाये जाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। मंगलवार को किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में … Read more
- किशनगंज में छठ घाट को तहस नहस किए जाने का लगाया आरोप, कारवाई में जुटी पुलिसकिशनगंज/ प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र स्थित ग्रामीण इलाके के एक छठ घाट को तहस नहस किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।इसके विरोध में लोगों ने मंगलवार को लहरा … Read more
- पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ बज्र गृह व संतरी पोस्ट का किया निरीक्षणकिशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में एसपी श्री कुमार मंगलवार को किशनगंज विधानसभा के अलग … Read more
- उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ महापर्व हुआ संपन्नसंवाददाता/ किशनगंज चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। छठघाटों … Read more
- छठ की छटा से भक्तिमय हुआ ठाकुरगंज, श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्यठाकुरगंज/प्रतिनिधि लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर ठाकुरगंज पूरी तरह से भक्ति और आस्था के रंग में रंगा नजर आया। विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। … Read more
- टेढ़ागाछ में श्रद्धा और आस्था का सागर, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ छठ महापर्वकिशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के सुहिया स्थित रेतुआ नदी के दोनों तटों पर मंगलवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास … Read more
- किशनगंज में छठ महापर्व की धूम,छठ व्रतियों ने उदयीमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्यकिशनगंज /प्रतिनिधि मंगलवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया।बता दे कि मंगलवार अहले सुबह से ही छठ घाटों पर … Read more
- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नायक नहीं बल्कि खलनायक है : डॉ दिलीप कुमार जायसवालतेजस्वी यादव चांदी की कटोरी और सोने का चम्मच भी बांटने का कर सकते है वायदा : डॉ जायसवाल लालू यादव एक सजायाफ्ता : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल बिहार में … Read more
- छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को दियाअर्घ्य,सुख शांति की कामनाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज शहर समेत जिले के सातों प्रखंडों यथा बहादुरगंज,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ,पोठिया,ठाकुरगंज,कोचाधामन में सोमवार की संध्या पहला अर्घ्य अर्पण किया गया।बता दे कि भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय छठ … Read more
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान … Read more
- कोचाधामन में राजद को झटका,पूरी प्रखंड कमेटी ने एक साथ दिया इस्तीफा कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है ।तेजस्वी यादव के दौरे के तुरंत बाद राजद प्रखंड कमेटी कोचाधामन के सभी सदस्यों ने अपने … Read more
- प्रकृति के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन,खरना की तैयारियों में जुटी छठ व्रती,बाजार में जबरदस्त रौनकसंवाददाता :रणविजय आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज से खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना शुरू करेंगी. कल संध्या अर्घ … Read more





























