नवादा /रामजी प्रसाद/ कुमार विश्वास
8 वे चरण के पंचायत चुनाव में भी बदलाव का बयार बहा। 26 पंचायतों में 20 मुखिया चुनाव हार गए । हालाकि 6 अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं। वहीं जिला परिषद की 4 सीटों में 3 नए चेहरों को कामयाबी मिली। एकमात्र नारदीगंज उत्तरी सीट पर वर्तमान पार्षद अशोक यादव अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे।
सदर प्रखंड के पौरा पंचायत से सोनी देवी निर्वाचित हुई वह फिलहाल आय से अधिक संपत्ति व गबन के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद है। उन्होंने एमएलसी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे सरवन कुशवाहा की पत्नी ममता देवी को हराया।दूसरी ओर नारदीगंज प्रखंड में परमा पंचायत के मुखिया दर्शनिया देवी ने जीत की हैट्रिक लगाई ।बदलाव की बयार के बीच उनकी यह चीज चर्चा के केंद्र में रहा।

नवादा प्रमुख जीती नारदीगंज की हारी
नवादा सदर प्रखंड प्रमुख बीना देवी पंचायत समिति की अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही। वह समाज पंचायत से चुनावी मैदान में थी दूसरी ओर नारदीगंज प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी को हार का सामना करना पड़ा हालांकि यहां की प्रमुख रिंकू देवी पंचायत समिति का चुनाव जीत गई।नवादा के उप प्रमुख का निर्वाचन क्षेत्र नवादा नगर परिषद का हिस्सा हो गया ऐसे में वे चुनाव मैदान में नहीं थे।
नवादा सदर प्रखंड में मुखिया पद पर कौन जीता किसे मिली हार ।
पंचायत का नाम /निर्वाचित मुखिया /निकटतम प्रत्याशी
केना पंचायत से नीतीश कुमार राणा 2131 यमुना प्रसाद 925 ,भगवानपुर से पप्पू कुमार 2140 जानकी चौधरी 1936,
खराट से रंजू देवी 1652 सोना देवी 920,
समय से गोपाल साहू 24 49 अनुज कुमार 1709,
जमुआवा पटवा सराय से वीरेंद्र मांझी 1326 प्रमोद कुमार 785 ,आती से जितेंद्र कुमार 1578 मनोज कुमार 1014
सोन सिहारी से चंदन कुमार 1957 सुनील कुमार 1420 ,
महुली से विपिन कुमार 1526 आदित्य कुमार आजाद 1248 ,
कादिर गंज से पिंकी कुमारी 3024 संगीता कुमारी 1591,
लोहार पुरा से प्रीति आदर्श 1515 शांतादेवी 1121,
पावरा से सोना देवी 2631 ममता देवी 2513,
और आईना पंचायत से रिंकू देवी 13 35 सरफराज आलम 1189,
जूनाथी से जितेंद्र प्रसाद यादव जो की पूर्व में भी मुखिया थे जीते है वहीं रामबालक प्रसाद 18 79
कुरमा सीमा कुमारी 1210 मीना देवी 1040 यहां से सीमा कुमारी ने जीत हासिल किया है।
नारदीगंज प्रखंड में मुखिया पद पर कौन जीता किसे मिली हार
पंचायत का नाम/ निर्वाचित मुखिया/ निकटतम प्रत्याशी
ओढव चिंता देवी 2596 कालो देवी 2327
दुआ करना शोभा कुमारी 1296 तानों देवी 905
खा लिया अजय पंडित 2217 उषा देवी 1372
पेस शशि भूषण कुमार 1574 पंकज सिंह 1553
नारदीगंज रणविजय कुमार पासवान 1590
अशोक कुमार 1328
डोरा रेखा देवी 2791 सरोज देवी 1912
ननौरा अनीता देवी 1395 किरण देवी 1296
मसौधा रीता देवी 2184 मीना देवी 1565
परमा दर्शनिया देवी 2204 अर्चना कुमारी 2051
कोसला झम्मन माने 1549 तारो देवी 1031
नवादा सदर के निर्वाचित जिला पार्षद
नवादा पूर्वी बीना देवी 10808 अनिता कुमारी 7982
नवादा पश्चिमी दुलारी देवी 11834 कंचन कुमारी 6805
नारदीगंज के निर्वाचित जिला पार्षद
नारदीगंज उत्तरी अशोक कुमार 12069
देवनंदन कुमार 9462
नारदीगंज दक्षिणी निशा कुमारी 5507 अमृता कुमारी 3403
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- टेढ़ागाछ में श्रद्धा और आस्था का सागर, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ छठ महापर्वकिशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के सुहिया स्थित रेतुआ नदी के दोनों तटों पर सोमवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास … Read more
- किशनगंज में छठ महापर्व की धूम,छठ व्रतियों ने उदयीमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्यकिशनगंज /प्रतिनिधि मंगलवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया।बता दे कि मंगलवार अहले सुबह से ही छठ घाटों पर … Read more
- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नायक नहीं बल्कि खलनायक है : डॉ दिलीप कुमार जायसवालतेजस्वी यादव चांदी की कटोरी और सोने का चम्मच भी बांटने का कर सकते है वायदा : डॉ जायसवाल लालू यादव एक सजायाफ्ता : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल बिहार में … Read more
- छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को दियाअर्घ्य,सुख शांति की कामनाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज शहर समेत जिले के सातों प्रखंडों यथा बहादुरगंज,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ,पोठिया,ठाकुरगंज,कोचाधामन में सोमवार की संध्या पहला अर्घ्य अर्पण किया गया।बता दे कि भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय छठ … Read more
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान … Read more
- कोचाधामन में राजद को झटका,पूरी प्रखंड कमेटी ने एक साथ दिया इस्तीफा कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है ।तेजस्वी यादव के दौरे के तुरंत बाद राजद प्रखंड कमेटी कोचाधामन के सभी सदस्यों ने अपने … Read more
- प्रकृति के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन,खरना की तैयारियों में जुटी छठ व्रती,बाजार में जबरदस्त रौनकसंवाददाता :रणविजय आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज से खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना शुरू करेंगी. कल संध्या अर्घ … Read more
- किशनगंज:अवैध खनन को लेकर दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के ओदरा पुल के पास शनिवार को अवैध खनन की सूचना पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार व खनिज विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।हालांकि अवैध खनन … Read more
- एसजीएफआई प्रमंडलीय शतरंज हेतु जिले के 14 खिलाड़ी चयनितपूर्णियां में प्रमंडल स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गों से जिले के कुल 14 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता में … Read more
- किशनगंज जिले की 284 छठ घाटों सहित चिन्हित स्थलों में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनातीपर्व को लेकर चचरी पुल पर आवागमन रहेगा बंद नगर में 51 स्थानों में मजिस्ट्रेट तैनात किशनगंज/प्रतिनिधि प्रकृति के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर सहित जिले के 284 छठ … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 13 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात्रि व रविवार को विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर … Read more





























