कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह से किसी जमीन या अंचल सहित किसी भी समस्या के लिए लोग सीधे मिलकर अपनी समस्या का समाधान कर ले रहे हैं. लोगों ने बताया कि छोटी से छोटी समस्या के लिए भी हम लोग जाते हैं तो अंचलाधिकारी के द्वारा हमारी बातों को सुनकर उसका तुरंत समाधान निकाला जाता है.
इनके कार्यों से हम लोग बहुत खुश हैं क्योंकि उनके यहां मिलने के लिए किसी भी तरह के किसी बिचौलिए की कोई जरूरत नहीं पड़ती है हम लोग उनसे मिलकर अपना जमीन से संबंधित कोई भी विवाद या समस्या हो उसके विषय में जानकारी ले सकते हैं और उसका समाधान भी करा ले रहे हैं .लोगों का कहना है कि जब से इनके द्वारा अंचल कार्यालय में पदभार ग्रहण किया गया है तब से दुर्गावती में बिचौलियों का कहीं अता पता नहीं चल रहा है क्योंकि लोग सीधे इनसे मिल करके अपना काम करा ले रहे हैं.
वही इस संबंध में अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जिन लोगों की छोटी या बड़ी किसी भी तरह की कोई भूमि संबंधित समस्या हो अंचल कार्यालय से संबंधित कोई भी मामला हो तो उसके लिए सीधे कार्यालय में आकर संपर्क करें और अपने समस्या का समाधान कराये उनके लिए अंचल कार्यालय का दरवाजा खुला हुआ है कोई भी गरीब, असहाय, असमर्थ लोग आ करके अपनी समस्या बता सकते हैं जो उचित और सही होगा उनके समस्या का समाधान भी किया जाएगा. अंचलाधिकारी के इस कार्य का क्षेत्र में काफी सराहना हो रहा है.
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
