किशनगंज :स्कूल में बैठ कर शराब पीते मास्टर साहब का वीडियो हुआ वायरल..देखे वीडियो

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

राज्य सरकार शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार प्रयारत है ।लेकिन बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा लगातार तरह तरह के हथकंडों के अपनाने के बावजूद कुछ लोग कानून को धत्ता बताने में जुटे हुए है।ताज़ा मामला किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघिया दुलाली का है ।

वीडियो कि हम आधिकारिक पुष्टि नहीं करते।

जहा विद्यालय भवन में बैठकर विद्यालय के दो शिक्षकों के द्वारा शराब पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।हालाकि उक्त वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि न्यूज लेमनचूस नहीं करता। सूत्रों के अनुसार उक्त शिक्षक तौकीर आलम एवं देव लाल हैं। जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघिया दुलाली में ही पदस्थापित हैं।स्थानीय लोगों की माने तो जब सरकार के सरकारी तंत्र ही शराबबंदी कानून की धज्जियाँ उड़ाने पर लगे हुए हैं तो शराबबंदी कानून कैसे बिहार में प्रभावी होगा ।वीडियो वायरल होने के बाद लोग कारवाई की मांग कर रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











सबसे ज्यादा पड़ गई