किशनगंज :गुरु नानक देव जयंती पर निकली शोभायात्रा ,सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल,पंच प्यारे को देखने उमड़ी भीड़ 

SHARE:


किशनगंज /अब्दुल करीम 

गुरु नानक देव जी की 552वी जयंती प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर किशनगंज शहर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आज शहर में भव्य शोभा यात्रा शबद कीर्तन के साथ निकाला गया। आगे पंच प्यारे उनके पीछे सिख समुदाय की महिलाएं व पुरुष ढ़ोल-मजीरे के साथ शबद कीर्तन करते चल रही थीं ।

गुरुद्वारा से निकली शोभा यात्रा ने पूरे नगर का भ्रमण किया। इसमें ढोल-मजीरे व गाजे-बाजे के साथ ‘जो बोले सो निहाल, सतश्रीकाल बोलते हुए युवा, महिला, पुरुष तथा बच्चे बड़ी तन्मयता से करते चले जा रहे थे।

शोभा यात्रा में सैकड़ों पुरुष एवं महिलाएं शामिल हुई ।वहीं इस शोभा यात्रा में पंच प्यारे आकर्षण का केंद्र रहे । पंच प्यारे के आगे आगे सड़क की सफाई करते हुए कुछ युवा चल रहे थे जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग जुटे।




बता दे कि शुक्रवार को श्री नानक देव जी की 552 वी जयंती मनाई जाएगी जिसे लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । वहीं शुक्रवार को लंगर एवं कीर्तन का आयोजन किया जाएगा ।वहीं शोभा यात्रा में सरदार अजीत सिंह, उपा, सचिव सूरज सिंह, चरणजीत सिंह, गगनदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह,जशपाल सिंह, गुरदीप सिंह, मंदीप सिंह, गुरमित सिंह विक्की, परमजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, अनमोल सिंह, मनप्रीत सिंह, सानू सिंह,हरजीत कौर नीतू , शानिया आज़मानी , कोमल कौर , नवनीत कौर सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :











सबसे ज्यादा पड़ गई