किशनगंज /अब्दुल करीम
गुरु नानक देव जी की 552वी जयंती प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर किशनगंज शहर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आज शहर में भव्य शोभा यात्रा शबद कीर्तन के साथ निकाला गया। आगे पंच प्यारे उनके पीछे सिख समुदाय की महिलाएं व पुरुष ढ़ोल-मजीरे के साथ शबद कीर्तन करते चल रही थीं ।

गुरुद्वारा से निकली शोभा यात्रा ने पूरे नगर का भ्रमण किया। इसमें ढोल-मजीरे व गाजे-बाजे के साथ ‘जो बोले सो निहाल, सतश्रीकाल बोलते हुए युवा, महिला, पुरुष तथा बच्चे बड़ी तन्मयता से करते चले जा रहे थे।

शोभा यात्रा में सैकड़ों पुरुष एवं महिलाएं शामिल हुई ।वहीं इस शोभा यात्रा में पंच प्यारे आकर्षण का केंद्र रहे । पंच प्यारे के आगे आगे सड़क की सफाई करते हुए कुछ युवा चल रहे थे जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग जुटे।

बता दे कि शुक्रवार को श्री नानक देव जी की 552 वी जयंती मनाई जाएगी जिसे लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । वहीं शुक्रवार को लंगर एवं कीर्तन का आयोजन किया जाएगा ।वहीं शोभा यात्रा में सरदार अजीत सिंह, उपा, सचिव सूरज सिंह, चरणजीत सिंह, गगनदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह,जशपाल सिंह, गुरदीप सिंह, मंदीप सिंह, गुरमित सिंह विक्की, परमजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, अनमोल सिंह, मनप्रीत सिंह, सानू सिंह,हरजीत कौर नीतू , शानिया आज़मानी , कोमल कौर , नवनीत कौर सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नायक नहीं बल्कि खलनायक है : डॉ दिलीप कुमार जायसवालतेजस्वी यादव चांदी की कटोरी और सोने का चम्मच भी बांटने का कर सकते है वायदा : डॉ जायसवाल लालू यादव एक सजायाफ्ता : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल बिहार में पूर्ण बहुमत … Read more
- छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को दियाअर्घ्य,सुख शांति की कामनाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज शहर समेत जिले के सातों प्रखंडों यथा बहादुरगंज,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ,पोठिया,ठाकुरगंज,कोचाधामन में सोमवार की संध्या पहला अर्घ्य अर्पण किया गया।बता दे कि भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व के … Read more
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक साथ … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , ईओ … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर और … Read more





























