Search
Close this search box.

नवादा :जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती हारी ,राजद समर्थित सिंकी कुमारी को मिली जीत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा पूर्वानुमान के मुताबिक ही सिरदला दक्षिणी जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 7 का परिणाम सामने आया है। निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती को यहां हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट से राजद समर्थित सिंकी कुमारी को जीत मिली है।

सिंकी कुमारी को 9924 वहीं पिंकी भारती को 7851 और प्रीति कुमारी को 5306 वोट मिले हैं। इस प्रकार 2073 मतों के बड़े अंतर से पिंकी भारती को शिकस्त मिली। लंबे समय तक प्रखंड प्रमुख से लेकर जिला परिषद अध्यक्ष व जदयू राज्य सचिव पिंकी के इस हार को लोग एक बड़े राजनैतिक हार के रूप में देख रहे है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती हारी ,राजद समर्थित सिंकी कुमारी को मिली जीत

× How can I help you?