किशनगंज /प्रतिनिधि
पंचायत आम निर्वाचन 2021 छठे चरण दिघलबैंक प्रखंड में हुए 03 नवंबर के मतदान उपरांत कड़ी सुरक्षा के बीच सभी छः पदो की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्रमें जारी है ।बता दे की पंच और सरपंच पद के मतपत्र के माध्यम से मतदान हुआ था ,जिसकी मतगणना का तीसरा चक्र प्रक्रियाधीन है। वहीं मुखिया एवं जिला परिषद पद के लिए हुए चुनावों कि मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जा चुकी है। प्रखंड के 16 पंचायतों में मुखिया पद के लिए हुए चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए है ।
मालूम हो कि 16 पंचायतों में 14 पंचायतों में नए चेहरे जीत कर आए है सिर्फ दो ही ऐसे उम्मीदवार रहे जो अपनी सीट बचाने में कामियाब रहे है।
दिघलबैंक निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत)- सह- बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार श्री जियाउल हक (प्राप्त मत 1077) ने निकटतम प्रतिद्वंदी अब्दुल रसीद(प्राप्त मत 954) को 123 मत से हराया।
वहीं लोहागाड़ा पंचायत के विजेता उम्मीदवार कृष्ण प्रसाद सिंह(प्राप्त मत 2076) ने निकटतम प्रतिद्वंदी बहार अली (प्राप्त मत 1715) को 361 मत से हराया।जबकि सतकौआ पंचायत से विजेता उम्मीदवार आशा देवी(2354 ने निकटतम प्रतिद्वंदी तबस्सुम खातून (2008) को 346 मत से हराया।
दिघलबैंक पंचायत के विजेता उम्मीदवार पूनम देवी1(प्राप्त मत 2355) ने निकटतम प्रतिद्वंदी पूनम देवी2(प्राप्त मत 2270) को 85 मत से हराया।वहीं धनतोला पंचायत से लखीराम हसदा , करुआमनी से अब्दुल मजीद, दहिभात से रुखसार खातून , तुलसिया से मो जैद अज़ीज़ ने जीत हासिल किया है ।जबकि ताराबाड़ी पंचायत से श्यामल कुमार दास दुबारा जितने में सफल हुए है ।ईकड़ा पंचायत एहतशाम आलम,मंगूरा से नाहेदा बेगम,लक्ष्मीपुर से अकलेसुर रहमान,पत्थरघट्टी से निकहत बेगम,धनगढ़ा से झालो देवी, जागीर पदमपुर से जेबा बख्तियार,आठगाछी से गुलशन आरा ने जीत हासिल किया है ।वहीं तुलसिया के मुखिया रिजवान अहमद ने चुनाव नहीं लड़ा था ।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में धूमधाम से मनाया 77 वा गणतंत्र दिवस, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि सोमवर को सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पारंपरिक हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश रंजन सान्याल … Read more
- पोठिया के अर्राबाड़ी कृषि महाविद्यालय में कृषि निर्यात क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजितकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी स्थित कृषि महाविद्यालय के सभागार कक्ष में रविवार को कृषि निर्यात क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एपीडा (APEDA) द्वारा किया गया, जिसमें … Read more
- अररिया में चोरी की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने बदमाश को दबोचा,भागते वक्त एक की नदी में डूबकर मौतअररिया/बिपुल विश्वास अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई पंचायत में बीती रात्रि चोरी की नियत से हथियार बंद अपराधियों ने एक घर में धावा बोल दिया। इसी क्रम में गृहस्वामी … Read more
- किशनगंज:दो सड़कों का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशीकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत एवं छत्तरगाछ पंचायत में रविवार को दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास आयोजन किया गया। एमएमजीएसवाई (अवशेष योजना) के तहत इन योजनाओं का शिलान्यास … Read more
- हथियार नहीं मोबाइल लहरा रहा था युवक,पुलिस जांच में वायरल वीडियो का सच आया सामनेकिशनगंज/प्रतिनिधि खगड़ा मेला गेट के मुख्य द्वार के पास शनिवार की रात्रि हथियार लहराते हुए एक वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया था।खगड़ा मेला के मुख्य द्वार के पास हथियार … Read more
- किशनगंज में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, डीएम करेंगे झंडोत्तोलनजिले में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था किशनगंज/प्रतिनिधि जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम खगड़ा स्टेडियम … Read more
- ठाकुरगंज पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तारमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज/ किशनगंज ठाकुरगंज में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए शनिवार की रात को शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ टू … Read more
- किशनगंज:132वीं बटालियन बीएसएफ के द्वारा निकाली गई साइकिल रैलीकिशनगंज/प्रतिनिधि 132वीं बटालियन बीएसएफ के द्वारा रविवार को सीमा चौकी अंबिकानगर और बालाबारी के सीमावर्ती गांव में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत एक साइकिल रैली निकाली गई।रैली में सीमावर्ती लोगो को फिटनेस … Read more
- किशनगंज: मारपीट की वारदात को लेकर दो अलग अलग प्राथमिकी करवाई गई दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना में दो अलग अलग मामले में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।पहली प्राथमिकी में सदर थाना क्षेत्र के सिमलबाड़ी के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर … Read more
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता रैली को जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाउत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को किया गया सम्मानित संवाददाता/किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय … Read more
- किशनगंज के ऐतिहासिक खगड़ा मेला में जुट रही है दर्शकों की भीड़किशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज स्थित खगड़ा मेला ग्राउंड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष लगाए गए मेला में लोगों की भीड़ जुट रही है।मालूम हो कि इस बार भी ऐतिहासिक खगड़ा मेला लगाया … Read more
- माता सरस्वती की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन, सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजामकिशनगंज/प्रतिनिधि सरस्वती पूजा के समापन के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को शहर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा को लेकर 2 बजे से ही विसर्जन वाले घाट के … Read more
- टेढ़ागाछ बीडीओ अजय कुमार को मिला राज्य स्तरीय ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड’विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 52 बहादुरगंज विधानसभा सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार को बिहार विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया में किए गए नवाचार, प्रभावी प्रबंधन और उत्कृष्ट … Read more
- कलश एवं भव्य शोभा यात्रा के साथ जय मां शबरी बाबा दीना भद्री नाथ बागेश्वरी पूजनोत्सव का शुभारंभसंवाददाता:विजय कुमार किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड संख्या 7 बभनगांवा सुशासन नगर में रविवार को जय मां शबरी बाबा दीना भद्री नाथ बागेश्वरी पूजनोत्सव का शुभारंभ … Read more
- किशनगंज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथसंवाददाता:निसार अहमद रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किशनगंज जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार जिले … Read more
- राहुल गांधी को भगवान ने कांग्रेस पार्टी को डुबाने के लिए भेजा है : डॉ दिलीप कुमार जायसवालसीएम ममता बनर्जी के पाप का घड़ा भर चुका है कांग्रेस नेताओं को धीरे धीरे आत्मज्ञान की हो रही है प्राप्ति संवाददाता: अरुण कुमार बिहार सरकार में उद्योग सह पथ निर्माण मंत्री … Read more
- किशनगंज:शिक्षा समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्नकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत संकुल संसाधन केन्द्र कारकून लाल उच्च विद्यालय अलताहाट के सात विद्यालयों के शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण रविवार को … Read more
- कोचाधामन में माता सरस्वती की लेकर उत्साह और उमंग का माहौलकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड क्षेत्र मेंसरस्वती पूजा की धूम रही है।क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पूजा अर्चना को लेकर बच्चों एवं युवाओं में काफी उत्साह व उमंग का माहौल रहा। प्रखंड के … Read more
- राजद राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक से पहले रोहिणी आचार्य का तीखा हमला,कहा पार्टी की कमान घुसपैठियों – साजिशकर्ताओं के हाथों में ..डेस्क:राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्य समिति की आज बैठक आयोजित की जाएगी ।बैठक में तेजस्वी यादव को अहम जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। उससे पहले तेजस्वी यादव की … Read more

























