किशनगंज :स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ अखबारों की सुर्खियां -अख्तरुल ईमान

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

Aimim के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधान सभा क्षेत्र से विधायक अख्तरुल ईमान ने किशनगंज नगर परिषद की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जाहिर किया है। किशनगंज शहर में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर एवं स्ट्रीट लाइट नहीं होने को लेकर उन्होंने नगर परिषद पर घोटाले सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए है ।

शहर के इंसान स्कूल सड़क जहा विधायक अख्तरुल ईमान का निजी निवास है में फैले कूड़े के ढेर को दिखाते हुए श्री ईमान ने कहा कि नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता को उन्होंने कुछ दिन पहले कूड़े की ढेर कि तस्वीर भी भेजी थी ।

लेकिन कोई कारवाई नहीं किया गया ।साथ ही उन्होंने कहा कि डस्टबिन भी यहां से गायब हो गया । श्री ईमान ने कहा ना ही डस्टबिन है और ना ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था । सड़कों पर पूरा अंधेरा रहता है जिसकी वजह से आए दिन चोरी कि घटनाएं हो रही है ।

उन्होंने कहा स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ अखबारों की सुर्खियां है जबकि जमीन पर कुछ नहीं है।श्री ईमान ने कहा इंसान स्कूल सड़क पर अस्पताल,मस्जिद,स्कूल सभी है बावजूद सड़कों पर कचड़ा फैला रहता है जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है ।वहीं पूरे मामले पर नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सफाई व्यवस्था सिर्फ नगर परिषद का ही काम नहीं है बल्कि लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा एवं कूड़े को सड़क पर फेंकना बंद करना होगा ।कार्यपालक अभियंता ने शहर में जागरूकता अभियान चलाने एवं कूड़ा फेंकने वाले पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है ।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई