किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,356 लीटर शराब किया गया जप्त

SHARE:

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआरपी चौक स्थित मध निषेध चेकपोस्ट पर बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब लदे पिकअप वैन को जप्त करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष के द्वारा शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने का उद्देश्य से जिले के सभी थानाध्यक्षों को भी दिशा निर्देश देते हुए अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

वही इसी क्रम में थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार एवम उनकी टीम के द्वारा गुरुवार की अहली सुबह एलआरपी चौक स्थित मध निषेध चेकपोस्ट पर वाहन जांच कर रहे थे तभी किशनगंज की ओर से आ रही एक पिकअप वैन br 10gb 7679 पुलिस को वाहन जांच करते देख सड़क किनारे वाहन को खड़ा कर भाग निकले।तभी थानाध्यक्ष संजय कुमार एवम उनकी टीम ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप वैन को जांच करने का कार्य किया।जांच के क्रम में पिकअप वैन में 356.400 लीटर रॉयल सन ब्रांड की विदेशी शराब को मौके से जब्त किया।


थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि जब्त विदेशी शराब एवम वाहन को थाना परिसर में लाकर पुलिस के द्वारा विधि सम्मत कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।जल्द ही मौके से भागे हुए तस्करों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया जाएगा।मौके पर मुख्य रूप से थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार, पीएसआई पल्लवी कुमारी,पीएसआई निशाकान्त कुमार के साथ ही साथ पुलिस बल मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











सबसे ज्यादा पड़ गई