किशनगंज :दुर्गापूजा को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित,डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

दुर्गापूजा को लेकर रविवार को बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों, थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित समेशर,बिरनिया,रूपणी,मोहम्मदनगर,गांगी,झिलझिली सहित पूरे प्रखंड के पूजा कमिटी के अध्यक्ष उपस्थित रहे।


बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद ने कहा कि पूजा समिति के सदस्यों को अनुज्ञप्ति हेतु पहचान पत्र के साथ थाने में आवेदन देना होगा।पूजा में सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करना आवश्यक होगा।पूजा पंडाल एवम विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।एक बार में 20 श्रद्धालु भक्तों को ही पूजा अर्चना करने की अनुमति होगी।प्रत्येक पूजा स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।पूजा स्थलों पर पूजा समिति के पहचान पत्र के साथ पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की जाने की बात कही गई ताकि श्रद्धालु भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि शांति एवम सद्भाव के साथ पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।साथ ही साथ पूजा कमिटी के अध्यक्षों को पूजा पंडालों पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूरी बतलाया।वहीं बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र के कई दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्षों ने भी अपने अपने सुझाव दिए।सुझाव पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सकारात्मक कार्यवाही करने की बात कही।


वहीं इस अवसर पर अंचलाधिकारी अजय कुमार, एसआई निशिकांत कुमार,एसआई खुसबू कुमारी,वार्ड पार्षद संजय भारती,पवन अग्रवाल,राजीव सिन्हा,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अलमास आलम,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय बसाक,जदयू नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई