किशनगंज : टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च, दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

SHARE:

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी

टेढ़ागाछ में शांतिपूर्ण एव भयमुक्त वातावरण में दुर्गा पूजा एवं पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर टेढ़ागाछ पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रविवार को फ्लैग मार्च निकाला।थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि दुर्गा पूजा और पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान के साथ-साथ भयमुक्त, शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया।

थाना होते हुए गुदरी, कॉलेज चौक, फुलवरिया,रामपुर,मोहम्मदी चौक, झाला चौक,इत्यादि की जगह में पुलिस और एसएसबी द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा एवं मिलादुन्नबी पर्व मनाने की अपील गई। साथ साथ आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर भयमुक्त एव शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर लोगों को जागरूक किया।

फ़्लैग मार्च में मुख्य रुप से थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश, एएसआई सुरेंद्र कुमार,कुंदन कुमार,रंजीत कुमार,व पुलिस बल के साथ साथ एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सुमन गोराई,निरीक्षक दोरजी ताशी उप निरीक्षक सर्प सिंह,अरविंद कुमार सहित अन्य एसएसबी जवान फ़्लैग मार्च में शामिल हुए






आज की अन्य खबरें :






सबसे ज्यादा पड़ गई