बिहार :पटना में सम्मानित किए गए नवादा के जीवन बीमा अभिकर्ता सह पत्रकार पंकज सिन्हा

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पटना के एक होटल में एलआईसी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवादा के एलआईसी अभिकर्ता डॉ पंकज कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया । पटना 1डिवीजन ऑफिस के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कुलभूषण शर्मा ने डॉ पंकज कुमार सिन्हा को उनके विशेष उपलब्धि के लिए मोमेंटो व शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।






एसडीएम कुलभूषण शर्मा ने पंकज कुमार सिन्हा द्वारा लगातार 9 वर्षों से एमडीआरटी किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें और आगे बढ़ने की कामना की। साथ ही कहा कि अच्छे कार्य करने वाले को हमेशा से सम्मानित किया जाता रहा है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा । उनके सम्मानित होने पर एल आई सी के सीनियर बिजनेस एसोसिएट अरुण कुमार वर्मा के साथ साथ एसबीएम संजीव कुमार सिन्हा ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। गौरतलब है कि पटना 1 के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई अन्य अभिकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई