नक्सलबाड़ी:तृणमूल युवा अंचल के द्वारा सम्मेलन का किया गया आयोजन,पार्टी की मजबूती पर हुई चर्चा

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

तृणमूल युवा कांग्रेस खोरीबाड़ी अंचल की ओर से अधिकारी कृष्णकांत हाई स्कूल में कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया । आयोजित सम्मेलन में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार- विमर्श किया गया । सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर आवश्यक कदम उठाने की अपील की। इस संबंध में खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया कि आज इस सम्मेलन के जरिए सभी बूथों के अध्यक्ष व सचिव सहित 15 सदस्यों को चुना गया है।

उन्होंने कहा कि कमिटी गठन करने का एक ही उद्देश्य है संगठन को मजबूत करना। संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी कर्मी आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर कार्य करेंगे। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एकमात्र उद्देश्य है राज्य का विकास करना। उन्होंने कहा कि गुटबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को बक्शा नहीं जाएगा।






किसी को कोई भी असुविधा हो तो वह उसे अवश्य दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति धर्म और वर्ग के आधार पर भाजपा की सरकार बंगाल में बंटवारा करना चाहती है, तृणमूल सरकार नहीं। तृणमूल की सरकार आदर्श व सिद्धांत शुरु से ही मां-माटी-मानुष की सेवा करना रहा है । इस मौके पर तृणमूल युवा कांग्रेस प्रखंड ऑब्जर्वर सुरजीत दास, खोरीबाड़ी प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, अंचल युवा अध्यक्ष प्रदीप मंडल, एससी एसटी प्रखंड अध्यक्ष परिमल सिन्हा, तृणमूल अंचल अध्यक्ष उपासू सिंह, तृणमूल छात्र परिषद प्रखंड चेयरमैन अरिजीत देवनाथ व दर्शन सिंह सहित काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई