नवरात्र :जो भी सच्चे मन से अपनी मुरादे लेकर रूपा स्थित मां चामुंडा मंदिर आते हैं, उनकी मुरादें देवी मां करती है पूरी 

SHARE:

नवादा/ रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिला में स्थित मां चामुंडा शक्तिपीठ में साल भर भक्तो का भीड़ लगा रहता है ।वहीं नवरात्र में दूर दूर से भक्त माता रानी के दर्शन हेतु पहुंचते है। यह शक्तिपीठ जिले के कौवा कोल प्रखंड के रूपा थाना मे स्थित है। मान्यता है कि अपनी मुरादे लेकर जो भी यहां सच्चे मन से आते हैं माता उनकी मुरादें जरूर पूरी करती हैं ।

पुरोहित सुंदर पांडे बताते है की मां के  पीठ का कुछ भाग यहां कट कर गिरा है ।मंदिर में मां पिंडी रूप में विराजमान है । मंदिर कितना प्राचीन है और कब से यहां पूजा होती है यह बताने में सेवादार भी असफल रहे ।उनका कहना है कि पूर्वज ही बता सकते है कि कब से यहां पूजा होती है लेकिन उनका कहना है कि सदियों से यहां पूजा की जाती है और लोग दूर दराज से यहां पहुंचते है।

पूरे वर्ष यहां श्रद्धालुओं का आना जारी रहता है ।शनिवार और मंगलवार को यहां श्रद्धालुओं की अधिक संख्या रहती है ।साथ ही शारदीय नवरात्र, वासंती नवरात्र को श्रद्धालुओं और भक्तों की काफी भीड़ रहती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि 25 वर्षों पूर्व यहां बली प्रथा थी और भक्त मुरादे पूरी होने के बाद माता के समक्ष बली प्रदान करते थे लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई