किशनगंज :बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शिविर का उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सेवा समर्पण अभियान के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्त किया गया संग्रहित

किशनगंज /प्रतिनिधि

सेवा समर्पण अभियान के तहत बीजेपी युवा मोर्चा के द्वारा स्थानीय एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।रक्तदान शिविर का उद्घाटन बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ दिलीप कुमार जायसवाल एवं अनंत विश्नोई युवा मोर्चा बिहार प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । वही इस मौके पर युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष बीजेपी सुशांत गोप एवं विजय रंजन देव प्रभारी युवा मोर्चा मुख्य रूप से मौजूद रहे।


रक्तदान शिविर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव के अवसर पर 71 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के सेवा भावना की सराहना की ।

रक्तदान करने वालों में जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, अरविंद मंडल, नगर महामंत्री विजय रंजन देव , अंकित कौशिक ,जिला संयोजक मयंक सिंह नगर उपाध्यक्ष राहुल कुमार पंकज सिन्हा मुकेश सिंह प्रकाश कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।


वहीं इस मौके पर सेवा समर्पण की भावना को लेकर युवा मोर्चा संयोजक अंकित कौशिक ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया ।वही सभी कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया कि जब भी समाज में रक्त देने की आवश्यकता पड़ेगी जिले भर के कार्यकर्ता तत्परता से खड़े रहेंगे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शिविर का उद्घाटन