नवादा :आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आगामी चेहल्लुम त्यौहार एवं दुर्गा पूजा /दशहरा को को शांति पूर्वक मनाने के लिए जिला शांति समिति के सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना अभी समाप्त नहीं हुई है। इसलिए दशहरा में संस्कृति कार्यक्रम नहीं होगा, डीजे पर भी पूर्व की तरह प्रतिबंध जारी रहेगा। दुर्गा पूजा में मूर्तियां छोटी-छोटी बनेगी, विसर्जन में भीड़ कदापि नहीं हो, बड़ा पंडाल का निर्माण नहीं किया जाए, सीमित संसाधनों से सीमित तरीके से त्यौहार को मनाया जाए ।वहीं उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को त्योहारों की लाइव टेलीकास्ट करने की व्यवस्था करने की बात कही है। जिससे कि लोग अपने घरों में बैठकर ही पूजा को देख सकें।






बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती को निर्देश दिया गया कि शांति समिति की बैठक समय से पूर्व कर लें । सभी शांति समिति के सम्मानित सदस्यों को सहयोग की अपेक्षा की गई। जिला अधिकारी ने कहा कि आपका सहयोग मिलेगा तो हम लोग जिला में बेहतर कार्य कर सकेंगे। शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनाने की अपील की गई।

बैठक में शामिल पुलिस अधीक्षक डी एस सावलाराम ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए मेला नहीं लगाएं, प्रोसेशन के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाएगा , कहीं पर जाम होता है तो ,धैर्य से काम लें , पंचायत चुनाव हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है ।कहीं पर भी पंडाल रास्ते पर नहीं लगाएंगे, सभी पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है और कोविड गाइडलाइन का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

एसपी ने कहा प्रत्येक पूजा पंडाल में वोलेंटियर का नाम फोटो मोबाइल नंबर के साथ प्रतिनियुक्त करें।
सभी दुकानदार एवं सभी श्रद्धालु पूजा में मास्क लगाए एवं सभी दुकानदार एवं सभी श्रद्धालु पूजा में मास्क लगाएं रखें और सभी कोविड-19 का अनुपालन जरूर करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लाइव टेलीकास्ट दिखाएं जिससे की भीड़ नहीं लगेगी। सभी पूजा समिति के सदस्यों को वेबकास्टिंग करने का निर्देश दिया गया, जिससे श्रद्धालु अपने घरों में बैठकर माता दुर्गा का दर्शन कर सकें।

शांति समिति के सदस्यों ने भी उपर्युक्त निर्देशों के संबंध में अपनी सहमति दी । जिला प्रशासन एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा ।भीड़ को कम करने के लिए गोद भराई के कार्य को लंबी अवधि चलाया जाए। शांति समिति के सम्मानित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि पूर्व वर्ष की भांति हम लोग इस वर्ष भी पूजा करें और सरकार के कोविड-19 के गाइड लाइन का भी अनुपालन करें। समिति के सदस्यों ने शहर के जाम से मुक्त करने के लिए अधिकारियों से अपील की । कहीं भी रास्ते पर पंडाल का निर्माण कर रास्ते को अवरुद्ध नहीं किया जाए। नेमदारगंज में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाने की अपील किया गया।

शांति समिति की बैठक में उपेंद्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा, एसडीपीओ रजौली और पकरीबरावां ,कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे। डीपीआरओ नवादा द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें:






नवादा :आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित