Search
Close this search box.

किशनगंज :राज अलंकार ज्वेलर्स छापेमारी मामला, स्वर्ण व्यवसाई समिति के जिला अध्यक्ष दादा साहब मोरे ने निष्पक्ष जांच की मांग की ,कहा यूपी एवं किशनगंज पुलिस पर पूरा है भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस द्वारा राज अलंकार ज्वेलर्स में की गई छापेमारी को लेकर जिला स्वर्णकार समिति द्वारा निंदा की गई है ।स्वर्णकार समिति के जिला अध्यक्ष दादा साहब मोरे ने कहा कि हमारे स्वर्ण व्यवसाई अभिलेख साह, के साथ गुरुवार को जो कुछ भी हुआ मैं इसका घोर निंदा करता हूं ।श्री मोरे ने कहा पूरे प्रकरण में कुछ हमारे स्थानीय, सोशल मीडिया चलाने वाले बुद्धिजीवियों से मेरा अनुरोध होगा कि आपके द्वारा जो भी आज सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया गया उससे स्वर्ण व्यवसाई समिति आहत है। 

उन्होने कहा आप की खबर से हम लोग जागते है मगर इस तरीके से, कभी उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप की खबर चली कि सोना चोरी करने वाले आरोपी के पत्नी ने उनके ही पति का अपहरण का आरोप तक लगा दिया था ।कभी व्यापारी की फरार होने की बात सामने आ रही थी । श्री मोरे ने कहा मुझे हमारे स्वर्णकार संघ के कई सदस्यों ने फोन कर कहा हमे उत्तर प्रदेश पुलिस एवं हमारे स्थानीय पुलिस के वरीय पदाधिकारी पर पूरा भरोसा है।उन्होने कहा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो अगर हमारे व्यापारी दोषी पाए जाते तो उन्हें भी जेल की सलाखों में डाल दिया जाए।

 मगर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में आज दोपहर से रात तक जो भी खबरें पोस्ट की गई इसका मै अपने स्वर्णकार परिवार की ओर से दुख प्रकट करता हूं। श्री मोरे ने कहा कि प्रशासन पर पूर्ण विश्वास था कि पूरे मामले को निष्पक्ष तरीके से जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की गई ,एवं निर्दोष हमारे व्यापारी को देर शाम तक यूपी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी ,मुझे पुलिस प्रशासन एवं माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा है । बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा।बता दे कि गुरुवार को वाराणसी पुलिस एवं किशनगंज पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कुतुबगंज हॉट निवासी युवक इरफान की निशानदेही पर राज अलंकार ज्वेलर्स दुकान में छापामारी की गई थी साथ ही ज्वेलर्स को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था और उसे अपने साथ वाराणसी ले गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :राज अलंकार ज्वेलर्स छापेमारी मामला, स्वर्ण व्यवसाई समिति के जिला अध्यक्ष दादा साहब मोरे ने निष्पक्ष जांच की मांग की ,कहा यूपी एवं किशनगंज पुलिस पर पूरा है भरोसा

× How can I help you?