नवादा : गंगा उद्भव योजना में काम कर रहे उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की करंट लगने से मौत

SHARE:

मृतक मजदूर बलिया जिले के है निवासी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्भव योजना में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत बिजली करंट लगने से हो गई। नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के चल सांवरिया गांव के पास काम करने के दौरान गुरुवार को यह हादसा हुआ। दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के निवासी थे।मृतकों की पहचान रतसर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी बृज मोहन यादव के 25 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार यादव व दूसरे की पहचान भरवलिया थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी सीताराम के 45 वर्षीय पुत्र हरिशंकर के रूप में हुई है।






करंट लगने के बाद दोनों को इलाज के लिए राजगीर ले जाया गया । जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बाद में राजगीर थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। इस बावत राजगीर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नवादा जिले का नारदीगंज थाना अंतर्गत केसरिया गांव के पास गंगा योजना का पाइप बिछाने के दौरान काम करते दोनों को करंट लग गया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इधर नारदीगंज के प्रभारी थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पांडे ने बताया मृतक मजदूरों का शव पोस्टमार्टम के उपरांत उनके परिजनों को सौंपा जाएगा हालांकि या पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है कि करंट कैसे लगा पुलिस जांच में स्थिति साफ होगी।

बता दें कि पटना जिले से गया तक गंगाजल पाइपलाइन तक पहुंचाने का कार्य चल रहा है । गंगा का पानी आम लोगों को इस्तेमाल में लाया जाना है ।जिसका काम युद्धस्तर पर चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस योजना को जल्द पूरा होते देखना चाहते है। वहीं नवादा जिले में नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के गांव के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई