नवादा : खंडसारी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी को पुलिस ने मतदाताओं पर दबाव डालने सहित अन्य आरोप में किया गिरफ्तार

SHARE:

पुलिस के साथ हाथापाई करने एवं मतदाताओं को अपना पक्ष में किए जाने के लिए दबाव डालने और मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी हुए गिरफ्तार

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

जिला के गोविंदपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के विभिन्न पदो के लिए मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा रहा है।अधिकृत रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल मिलाकर गोविंदपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो रहे हैं दोपहर 12:00 बजे तक 30% मतदान होने की जानकारी दी गई है ।अब तक आधा दर्जन लोगों को मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने मतदाताओं को डराने धमकाने के आरोप में चार पहिया वाहन के साथ हिरासत में लिया गया है ।

मतदाताओं को डराने धमकाने और अपने पक्ष में मतदान करने और मना करने पर पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने और मतदान कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप मे खंडसारी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रिंस कुमार को मतदान केंद्र संख्या 82-83 पर हंगामा करने सहित अन्य आरोपों के तहत हिरासत में लिया गया है।

गोविंदपुर प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा हैं ।अनुमंडल पदाधिकारी नवादा उमेश भारती ने बताया कि जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा मतदान गतिविधियों की की खबर पल-पल ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि मतदान में गड़बड़ी फैलाने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई