Search
Close this search box.

किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक ,कोविड महा-टीकाकरण अभियान के सफलता के लिए डीएम ने की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले में 07 बजे सुबह से 219 टीका स्थलों में 50 हजार का लक्ष्य प्राप्ति के लिए किया जायेगा टीकाकरण

शत प्रतिशत दूसरे डोज के टीका के लिए सभी पीएचसी व एपीएचसी में बनेगा अतिरिक्त काउंटर

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने एवं शतप्रतिशत टीकाकरण को लेकर पूरे जिले में गुरुवार को सघन प्रचार अभियान का संचालन किया गया। आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कर्मियों के सहयोग से जहां विभिनन प्रखंडों में जागरूकता रैली निकाली गयी। वहीं धार्मिक संस्थानों से भी माइकिंग के जरिये लोगों को आगामी अभियान की जानकारी देते हुए दूसरे डोज के टीकाकरण के लिये प्रेरित किया गया।

इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी दिन भर लगातार लोगों से सीधा संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित करते नजर आये। वहीं जिला पंचायती राज, जीविका व शिक्षा विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिशों में जुटे दिखे। अभियान को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से 50 हजार लोगो को टीकाकरण के लक्ष्य के सफल संचालन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , चिकित्षा पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अनुसार जिले के सभी 219 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने का कार्य किया जायेगा ,मेगा कैम्प के सफल संचालन के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही है.







कोविड टीकाकरण महा-अभियान 3.0 का आगाज, डीएम ने की अपील


जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिला वासियों से अपील किया है कि समाज को कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है|


सुबह सात बजे शुरू होगा टीकाकरण


सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशा निर्देश के आलोक में जिले में 17 सितम्बर को सुबह सात बजे से सभी टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण प्रारंभ करवा देने का निर्देश दिया गया है। सभी वरीय प्रभारी अपने-अपने प्रखंड का भ्रमण कर टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह सात बजे इसे प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करेंगे। ऐसा नहीं होने पर सभी संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई होगी। डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति प्रशिक्षण दे दिया दिया गया है ताकि 17 सितम्बर को डाटा प्रविष्टि में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।


सामूहिक सहयोग से शत-प्रतिशत सफल होगा अभियान :


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा अभियान की सफलता के लिये जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं । क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया। अभियान के तहत एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर दूसरे डोज का टीकाकरण संपन्न कराया जाना है। आयोजित अभियान की सफलता के लिये कई विशेष इंतजाम किये गये हैं। सत्र स्थलों के अतिरिक्त पीएचसी स्तर पर भी ससमय डाटा संधारण का कार्य संपादित करने के लिये डाटा इंट्री ऑपरेटर तैनात किये जायेंगे। इतना ही नहीं आयोजित महाअभियान की सफलता में संलग्न पदाधिकारी, कर्मी, वाहन चालक, वैक्सीनेटर, वेरिफायर को भोजन मद में 150 रुपये की राशि प्रदान किये जाने का इंतजाम किया गया है। विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष परिस्थितयों में काम करने के लिये वाहन चालकों को 100 रुपये नगद भुगतान का प्रावधान किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक ,कोविड महा-टीकाकरण अभियान के सफलता के लिए डीएम ने की अपील

× How can I help you?