नवादा :बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास 


आज नवादा भाजपा आईटी एवं सोशल मिडिया का एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण वर्ग आईटी सेल के जिला संयोजक अभिजीत कुमार की अध्यक्षता एवं नवादा भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मुन्ना के मार्गदर्शन में भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन ज़िला सहसंयोजक मनीष गोविंद ने किया।

कार्यशाला में मुख्य रूप से नमो ऐप एवं 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित सेवा और समर्पण अभियान एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुआ। कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष संजय मुन्ना ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दिए। ज़िला अध्यक्ष संजय मुन्ना, अभियान प्रभारी रामानुज कुमार तथा सैलेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया की कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कल 17-09-21 को सुबह 9 बजे ज़िला कार्यालय में केक काटा जाएगा, उसके बाद 9:30 बजे संकटमोचन मंदिर में प्रधानमंत्री के लम्बी आयु के लिए प्रार्थना किया जाएगा, उसके बाद 10 बजे नवादा सदर प्रखंड कार्यालय के टीका केंद्र में टिकोकोत्सव कार्यक्रम ।

एवं 10:30 बजे सदर अस्पताल में फल वितरण तथा 12 बजे दिन में ज़िला कार्यालय में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का चित्र प्रदर्शनी लगाया जाएगा।जिला संयोजक अभीजीत कुमार तथा जिला सहसंयोजक अविनाश कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया एवं सभी लोगों को नामो ऐप से जोड़ने का कार्य किया। 






कार्यक्रम को मुख्य रूप से जिला महामंत्री सह अभियान प्रभारी रामानुज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय सिंह ने सम्बोधित किया। कार्यशाला में ज़िला महामंत्री नरेश वर्मा,जिला उपाध्यक्ष नीति नंदन सिंह , रामदेव यादव,विजय पांडेय, प्रताप रंजन,नालन्दा जिला प्रभारी नविन केशरी,जिला मंत्री अशोक चव्हाण,ज़िला प्रवक्ता अवणिकांत भोला ,प्रेम चंद पटियाला ,विशव सिंह विशू ,जिला कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पासवान, सुरेंद्र कुमार गोलू, गुलशन कुमार, अजित शंकर, गुड्डु राय भट,पंकज कुमार,गौतम कुमार,मनीष कुमार,भीम सिंह,संतोष सिंह, तेजस सिन्हा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय