नवादा :पुलिस ने विदेशी शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

हिसुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाटकीय ढंग से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है । इस दरम्यान पुलिस ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया गिरफ्तार शराब कारोबारी का नाम अखलेश कुमार पिता रंजीत मालाकार है जो नवादा के कादिरगंज निवासी बताए जा रहे हैं ।

पुलिस ने बताया कि हिसुआ विश्वशांति चौक पर गया रोड की तरफ से आ रही एक टेंम्पू बीआर 01 पी 3137 पर रहे साउंड बॉक्स में रखकर कप्तान ब्लू नामक विदेशी शराब 72 पीस 3.75 एमएल का था एवं 24 पीस 750 एमएल का था । उसमें
रिवर्स 7 नामक 70 पीस विदेशी शराब 3.75 एमएल का बोतल था । शराब कारोबारी विश्वशांति चौक गया रोड होते हुए गया से नवादा जाना था। पुलिस टेंपो एवं शराब को जप्त कर लिया है वहीं कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है । आशय की जानकारी हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने दिया । आपको बता दें शराब कारोबारी अब नए नए तरीके से शराब के कारोबार में जुटे है






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :पुलिस ने विदेशी शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार