Search
Close this search box.

किशनगंज :72 घंटे के अंदर आभूषण व्यवसायी लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूट के जेवरात समेत तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/रणविजय


किशनगंज पुलिस ने महज 72 घंटे के अंदर गंदर्भडांगा थानाक्षेत्र लूटकांड 39/21 में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवम् लुटे गए जेवरातों की बरामदगी कर सफलता का एक और नया अध्याय जोड़ने में कामयाब हो गए है। दरअसल, 12 सितम्बर 2021 की सांय गंधर्वडांगा थानाक्षेत्र में घटी लूट की वारदात का पुलिस ने महज 72 घंटे में उद्भेदन कर दिया है। बतातें चलें कि इस कामयाबी के बाद गुरुवार के दिन जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मामलें के त्वरित उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ किशनगंज अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया, जिसमें क्रमशः गर्भनडांगा, बहादुरगंज,दिघलबैंक, कोचाधामन और पौआखाली थानों की पुलिस पदाधिकारियों को शामिल कर अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की गई।

15 सितम्बर 2021 की सांय एसआइटी ने तकनीकि अनुसंधान करते हुए आसूचना संकलन कर कांड में शामिल अपराधी जमालुद्दीन साकिन आमबाड़ी थाना गर्भनडांगा को घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद जमालुद्दीन के निशानदेही पर दूसरे अपराधी इरशाद आलम साकिन सिंघिया थाना बहादुरगंज को पुलिस ने धरदबोचा।एसआइटी की टीम को इस कार्रवाई में घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर बाइक,25 भर चाँदी,3 हजार नकद रूपये, 5 मोबाईल फोन और एक चाकू बरामद करने में सफलता मिली है।उधर एसआइटी की पूछताछ में अपराधी इरशाद ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए अपने अन्य दो साथियों के संलिप्तता की जानकारी भी पुलिस को दी है।






इरशाद ने पुलिस को बताया है कि आभूषण व्यवसायी जलेश्वर कर्मकार की गतिविधियों पर वे लोग तीन चार दिनों पूर्व से ही नज़र रख रहे थे। घटना वाले दिन जैसे ही जलेश्वर कर्मकार डुमरिया पौआखाली चौक होते हुए घर की ओर लौटने लगे वैसे ही एलआरपी चौक से दो मोटरसाइकिलों में सवार होकर वे लोग उनका पीछा करते हुए ताराबाड़ी चौक पहुंचे,जहाँ एक साथी को एक मोटरसाइकिल के साथ वहीं छोड़ दिया और एक मोटरसाइकिल में सवार होकर बाकी तीन साथी मिलकर ताराबाड़ी कांटा के बीच सुनसान जगह में घटना को अंजाम देकर पुनः एलआरपी चौक एवं लोहागाड़ा की ओर भाग निकले।

अपराधी इरशाद ने पुलिस को बताया कि लूट के जेवरातों में से उन्हें 25 भर चाँदी के अलावे 3 हजार नकद दिया गया था,जिनमें 3 हजार नकद रूपये इनके घर से और 25 भर चाँदी बमभोला चौक बहादुरगंज स्थित आभूषण व्यवसायी विजय कुमार के पास से पुलिस ने बरामद किया है। इस मामलें में पुलिस ने विजय कुमार को भी गिरफ्तार किया है। इरशाद के मुताबिक विजय ही वह शख्स है जिनके पास लूट के जेवरातों को 9 हजार रूपये में बेचा गया था। उधर पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को भादवि की धारा 394/397 एवम् 27 आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय में पेशी उपरांत न्यायिक हिरासत में जहाँ जेल भेज दिया है।

वहीं इस कांड के त्वरित गति से उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी,अमर प्रसाद पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज,संजय कुमार राम,थानाध्यक्ष गर्भनडांगा,संजय कुमार, थानाध्यक्ष बहादुरगंज, इक़बाल अहमद खां, थानाध्यक्ष पौआखाली, सुनील कुमार थानाध्यक्ष दिघलबैंक, सुमन कुमार, थानाध्यक्ष कोचाधामन, संजय कुमार यादव, सअनि पौआखाली थाना एवम् प्रमोद कुमार और सुमित कुमार,तकनीकि शाखा किशनगंज की चहुंओर भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :72 घंटे के अंदर आभूषण व्यवसायी लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूट के जेवरात समेत तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

× How can I help you?