मुंबई :अभिनेता सोनू सूद के आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है , जहां मुंबई में अभिनेता सोनू सूद के यहां आयकर के अधिकारियों द्वारा तलाशी ली जा रही है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनू सूद से जुड़े पांच परिसरों में आयकर के द्वारा तलाशी ली जा रही है ।

सूत्रों के मुताबिक इस तलाशी के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है। गौरतलब हो की अभिनेता सोनू सूद बीते कुछ समय से सुर्खियों में रहे है ।यह तलाशी क्यों ली जा रही है इसका खुलासा अधिकारियों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद ही होगा ।सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की यह नियमित सर्वे है और आईटी रिटर्न में जानकारी छुपाने या शक होने पर ऐसा आयकर विभाग द्वारा किया जाता है ।

टीओआई ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सोनू सूद के ठिकानों पर सर्वे आयकर विभाग ने इसलिए आयोजिक किया है, क्योंकि अभिनेता से जुड़े अकाउंट बुक में गड़बड़ी का आरोप लगा है. आयकर विभाग अभिनेता से जुड़े छह जगहों पर सर्वे कर रहा है. ये सारी मुंबई की जगह ही हैं, जहां पर आयकर विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें:






मुंबई :अभिनेता सोनू सूद के आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी