नवादा :राष्ट्रीय लोक अदालत में 2264 मामलो का हुआ निष्पादन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा / रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत कुल 2264 मामलों का निष्पादन किया गया। सिविल कोर्ट नवादा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम नारायण सेवक पांडेय और जिलाधिकारी यशपाल मीना नवादा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया था।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग आपसी समझौते से विवादों का निपटारा करने के लिए पहुंचे ।

लोक अदालत मे बैंक और बीमा कंपनियों तथा लाभार्थियों के बीच आपसी समझदारी से कुल 7 करोड़ 6 लाख 7 हजार 652 रू का समझौता हुआ और मौके पर 1 करोड़ 86 लाख 3 हजार 254 रू नगद प्राप्त हुआ है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

नवादा :राष्ट्रीय लोक अदालत में 2264 मामलो का हुआ निष्पादन