किशनगंज :राष्ट्रीय लोक अदालत में 230 मामलो का किया गया निपटारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया | इस राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन श्री मनोज कुमार –I, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज, डॉ आदित्य प्रकाश , जिला पदाधिकारी –सह-उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज,  श्री कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक-सह-सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज, श्री अजीत कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, किशनगंज एवं   जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  प्रभारी श्री जीतेंद्र कुमार -1 द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया  ।   

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  प्रभारी श्री जीतेंद्र कुमार -1 ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु कुल 05 पीठ का गठन किया गया था |  गठित पीठ के न्यायिक सदस्य श्री अजीत कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम किशनगंज, श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय,   श्री रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  तृतीय ,किशनगंज,श्री सुभाष चंद द्विवेदी,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी  तृतीय  , किशनगंज, श्री डी० के पाण्डेय , न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज एवं गैर न्यायिक सदस्य के रूप में श्री मधुकर प्रसाद गुप्ता, पैनल अधिवक्ता, श्री रंजन कुमार पासवान ,पैनल अधिवक्ता, श्री जयदेव समाजदार ,पैनल अधिवक्ता, श्री रुपेश कुमार पोद्दार  पैनल अधिवक्ता  एवं श्री समसेर आलम , पैनल अधिवक्ता  उपस्थित थे  |

गठित पीठ के  द्वारा न्यायालय में लंबित कुल 230 मामलों का निपटारा हुआ | न्यायालय से  02 मोटर वाहन दुर्घटना दावा मामले का निष्पादन हुआ जिसमें 5,60,000/- रूपये क्षतिपूर्ति का समझौता किया गया | परिवार न्यायालय का 08 मामला, शमनीय आपराधिक 220 (सी० आर० पी० सी० 107 कुल 9 मामला ) मामले निस्तारित हुए  | पूर्व वाद मामले में 946 बैंक ऋण संबंधी और 41 टेलीफोन विभाग के मामले का निष्पादन हुआ जिसकी में समझौता राशि रु० 3,94,13,207 थी |  उपरोक्त 946 बैंक ऋण मामले में रु० 3,92,25,722/- रूपये का समझौता हुआ और बी०एस०एन०एल० संबंधी मामले में 1,87,485 रूपये का समझौता हुआ | 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

किशनगंज :राष्ट्रीय लोक अदालत में 230 मामलो का किया गया निपटारा