मूल रूप से पलासी (नरपतगंज, अररिया) की रहने वाली अपर्णा अपने क्षेत्र के साथ साथ पूरे बिहार का नाम कर रही रोशन
14 अगस्त को ही Mxplayer हो चुकी है फ़िल्म रिलीज
अपर्णा मल्लिक के साथ साथ मुख्य भूमिका निभा रहे रवि सुधा चौधरी भी दर्शकों की बन रहे पसंद
भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही इस फ़िल्म की चर्चा
सीतापुर के कुछ लोगों द्वारा फ़िल्म के विरोध करने की भी आ रही खबरें
नेशनल डेस्क प्रभारी /अमित वर्मा की विशेष रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर Mxplayer के प्लेटफार्म पर रिलीज हुई ‘सीतापुर – द सिटी ऑफ गैंगस्टर्स’ । इस फ़िल्म से चित्रांशी अपर्णा मल्लिक ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है । इस फ़िल्म के चर्चे भारत के साथ साथ नेपाल, कनाडा, दुबई, अमेरिका आदि कई देशों में भी हो रही है । दर्शकों को अपर्णा मल्लिक ही नहीं बल्कि मुख्य कलाकार के रूप में अभिनय करने वाले रवि सुधा चौधरी का अभिनय भी ख़ूब भा रहा है । हालाँकि इस फ़िल्म में अपर्णा मल्लिक की एंट्री लगभग आधी फ़िल्म समाप्त होने के बाद होती है । बावजूद इसके कहानी के हिसाब से सटीक होने के कारण दर्शकों पर इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ रहा है ।

ज्ञात हो कि अपर्णा मल्लिक बिहार राज्य के अररिया जिलान्तर्गत पलासी (नरपतगंज) की रहनेवाली हैं । वर्तमान में ये बंगलोर / मुंबई में रहती हैं । अपर्णा की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री से क्षेत्र के लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । उनके माता – पिता नीलम मल्लिक व संजय मल्लिक के साथ साथ परिवार के सभी लोग अपनी बेटी के कार्यों से काफी खुश हैं ।

माता नीलम मल्लिक बताती है कि अपर्णा को बचपन से ही अभिनय का शौक था पर पढ़ाई के कारण उसने इसे अपने आप पर हावी नही होने दिया और उच्चतम शिक्षा अच्छे अंकों के साथ प्राप्त की । पिता संजय मल्लिक बताते हैं कि अपर्णा में अभिनय के क्षेत्र में विद्यालयों में कई पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं । अपर्णा के दादाजी लेखनाथ मल्लिक अपनी पोती की उपलब्धियों पर भावुक होकर सिर्फ इतना ही कहते हैं कि ‘ होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ अर्थात अपर्णा बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती आ रही है ।

अपर्णा मल्लिक ने पूर्व में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में लिया है । ख़ास बात यह रही रही कि उन्होनें जिस प्रतियोगिता में भी भाग लिया उसमें कई पुरस्कार अपने नाम झटक लिए । अपर्णा मल्लिक कई लाइव शो में निर्णायक की भूमिका भी निभा चुकी हैं । इन सबके बावजूद भी वह कर्ण कायस्थ महासभा, मिशन दो करोड़ चित्रांश अंतरराष्ट्रीय जैसी कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई है ।

जब हमारे प्रतिनिधि ने अपर्णा मल्लिक से बात की तो उन्होंने सर्वप्रथम अपने शुभचिंतकों का आभार जताया, जिसके कारण वह आज मंज़िल की सीढ़ीयाँ चढ़ रही है । आगे उन्होंने कहा कि सतत प्रयत्नशील व्यक्ति हमेशा आगे की ओर ही बढ़ेगा । अपर्णा ने बताया कि ‘सीतापुर – द सिटी ऑफ गैंगस्टर्स’ में उनका अनुभव काफी अच्छा रहा । मुख्य भूमिका निभा रहे रवि सुधा चौधरी के साथ साथ फ़िल्म की पूरी टीम ने उनका पूरा सहयोग किया । इसके लिए वे पूरी टीम के आभारी हैं ।

उन्होंने बताया कि उनकी कई म्यूजिक एलबम, हिंदी व कन्नड़ फिल्में भी बनकर तैयार है । इनमें से ‘सशांक’ और ‘मायरा’ हिंदी में, तथा ‘टी’ (T) कन्नड़ में आदि प्रमुख हैं । अंत में अपर्णा कहती हैं कि दर्शकों के द्वारा दिए गए अपार स्नेह से वे अभिभूत हैं । उन्हें आगामी फिल्मों के लिए अब कोई चिंता नहीं है क्योंकि दर्शकों का लगातार बढ़ता स्नेह उनके आत्मविश्वास को लगातार बढ़ा रहा है ।
सीतापुर (उत्तर प्रदेश) के कुछ लोगों द्वारा इस फ़िल्म के विरोध की खबरें भी आ रही है । उनलोगों का कहना है कि इस फ़िल्म के माध्यम से सीतापुर को बदनाम किया जा रहा है । हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है । फिर जब इस विषय पर हमने फ़िल्म मुख्य कलाकार सह निर्माता रवि सुधा चौधरी से बात की तो उन्होनें बताया कि फ़िल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे कि सीतापुर को बदनामी मिले । आगे उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म किसी भी सत्य घटना पर आधारित नहीं है अर्थात फ़िल्म के सभी पात्र, घटनाएँ आदि सब काल्पनिक हैं ।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज:दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेलकिशनगंज/प्रतिनिधि दुष्कर्म मामले में दर्ज कांड के एक आरोपी को महिला थाना की पुलिस ने बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर महिला थाना की पुलिस ने कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के … Read more
- दंगा रोधी अभ्यास सह प्रशिक्षण आयोजित, क्यूआरटी टीम को दिया गया प्रशिक्षणकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस लाइन में दंगा रोधी अभ्यास सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें क्यूआरटी टीमों ने भाग लिया ।पुलिस जवानों को दंगा के दौरान कैसे भीड़ … Read more
- किशनगंज:हरिनाम संकीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल ,उमड़ी भीड़टेढ़ागाछ/किशनगंज/, विजय कुमार साह प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में तीन दिवसीय श्री श्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ मंगलवार को हुआ है।अष्टयाम में गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ … Read more
- फारबिसगंज में रामनवमी शोभा यात्रा की जोरों पर तैयारी,कार्यकर्ताओं में उत्साहरथ यात्रा को लेकर देर रात्रि तक शहर में लगाया जा रहा है झंडा । अररिया /बिपुल विश्वास 5 अप्रैल को धर्मशाला चौक से दसवां श्री रामनवमी शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकलेगी l … Read more
- अररिया:भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर बैठक का हुआ आयोजनअररिया /बिपुल विश्वास भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर … Read more
- तीन बच्चों की मां युवक के साथ हुई फरार,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला युवक संग फरार हो गई ।मिली जानकारी के मुताबिक महिला तीन बच्चों की मां है और लोकलाज को त्याग कर वो युवक के संग … Read more
- फारबिसगंज में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजितअररिया /बिपुल विश्वास आगामी पांच अप्रैल को निकलने वाले मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम की प्रतिमा के साथ रथयात्रा सह शोभायात्रा को लेकर फारबिसगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में … Read more
- किशनगंज में रामनवमी शोभा यात्रा की जोरों पर चल रही है तैयारी,विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल द्वारा निकाला जाएगा भव्य शोभा यात्रासंवाददाता /किशनगंज किशनगंज में रामनवमी पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के द्वारा जोर शोर से शोभा यात्रा की तैयारी की जा … Read more
- KishanganjNews:गैंग रेप के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेलबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी बहादुरगंज थाना क्षेत्र में दुष्कर्म मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने छापामारी कर मामले में संलिप्त तीन में से दो आरोपी … Read more
- आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा को लेकर जिला परिषद सदस्य ने सौंपा डीएम को ज्ञापनकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा को लेकर जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि आगामी आठ से19 अप्रैल तक … Read more
- लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक हुआ पारित,पक्ष में 288 वोट पड़ेलोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया। मालूम हो कि विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े ।विपक्ष द्वारा लाए गए 100 से अधिक संशोधन के प्रस्ताव खारिज … Read more
- अररिया में जमीनी विवाद में हुई बमबाजी,तीन जिंदा बम बरामद होने से मचा हड़कंपअररिया /अरुण कुमार अररिया जिले के मुस्लिम बहुल बैर गाछी थाना क्षेत्र में जिंदा बम बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया ।मालूम हो कि ग्रामीणों की सूचना पर एक झोले में रखा … Read more
- आज का पंचांग:गुरुवार, अप्रैल 3, 2025 का पंचांगतिथि षष्ठी :- 21:44:19 बजे तक नक्षत्र रोहिणी – 07:03:22 बजे तक, मृगशिरा :- 29:52:11 तक करण कौलव :- 10:43:46 तक, तैतिल – 21:44:19 तक पक्ष :शुक्ल योग सौभाग्य -: 24:00:59 तक वार: गुरूवार सूर्य … Read more
- किशनगंज में युवती का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिसपोठिया/किशनगंज/राज कुमार किशनगंज-सिलीगुड़ी मुख्य रेलखंड पर अवस्थित मांगुरजान रेल स्टेशन एवं निमलागांव बेतबस्ती के समीप बुधवार की तड़के एक युवती का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। पोठिया थानाध्यक्ष अंजय … Read more
- किशनगंज ने कन्हैया कुमार की “पलायन रोको नौकरी दो यात्रा”वक्फ बिल को लेकर कन्हैया ने भाजपा पर साजिश का लगाया आरोपभाजपा अंग्रेजों की तरह समाज को तोड़ने का काम कर रही है :कन्हैया संवाददाता/किशनगंज बुधवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल होने किशनगंज पहुंचे. शहर के सम्राट अशोक भवन … Read more
- छठ घाट की साफ सफाई नहीं होने से लोगो में आक्रोश,सफाई की मांगसंवाददाता/किशनगंज शहर के डेमार्केट धोबी घाट पर चैती छठ में घाट की साफ सफाई नहीं होने से छठ व्रती और स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को खरना के बाद गुरुवार की सूर्योदय से … Read more
- महिला की मौत को लेकर परिजनों ने थाने में दिया आवेदन,हत्या की आशंकाविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ फतेहपुर थाना स्थित खानियाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 10 में हुए विवाहिता की मृत्यु मामले में थाना में आवेदन दिया गया है। अररिया जिला अंतर्गत पलासी थाना स्थित बलुआ निवासी मृतका के … Read more
- अररिया में फोर लेन सड़क पर निर्मित पुल का पिलर हुआ क्षतिग्रस्त,NHAI की लापरवाही उजगारभारत नेपाल को जोड़ने वाला पुल 4 साल में ही हो गया क्षतिग्रस्त अररिया/अरुण कुमार अररिया जिले में नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की बड़ी लापरवाही उजगार हुई है ।जहा पलासी से इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट … Read more