जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस । सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/बहादुरगंज/देवाशीष


शनिवार के दिन बहादुरगंज शिवमन्दिर चौक से मुख्य बाजार झांसी रानी चौक तक जाप के कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल जुलूस।मशाल जुलूस के दौरान जाप के प्रदेश महासचिव प्रो मुसव्विर आलम की देखरेख में जाप के अन्य कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान सरकार आमजनता की परेशानियों से अनदेखी कर रही है।

जैसे कि सरकार को आमजनता की परेशानियों से कोई मतलब ही नहीं है।प्रो मुसव्विर आलम ने कहा कि सरकार को लॉकडाउन अवधि का रूम किराया सभी छात्रों का माफ करवाना चाहिए एवं गरीब परिवार के लोग जो कि बन्धन,अस्मिता एवम अन्य माइक्रोफाइनेंस बैंकों से लोन पर रुपये लेकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं ।

लॉकडाउन अवधि तक का क़िस्त माफ करवाया जाए ताकि आमजन चैन व सकूँ के साथ जीवन यापन कर सके।
वहीं जाप के प्रदेश महासचिव प्रो मुसव्विर आलम ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि मक्का की फसलों को उचित दाम में खरीदकर गरीब किसानों को उनका उचित मूल्य दिलवाया जाए।
मौके पर जाप कार्यकर्ता जगदीश सिंह, मो महबूब,मो अनवर,राजा मस्तान,मो मेराज,मो इकलाख,मो शमीम सहित दर्जनों की तादाद में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस । सरकार के खिलाफ की नारेबाजी