कीचड़मय सड़क से जाने को मजबुर ग्रामीण ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र से रायपुर पांचायत स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क से धुमानिया हरिजन टोला तक जानेवाली लगभग 1.5 किमी लम्बी कच्ची सड़क की स्थिति से यहाँ के गरीब गुरवा लम्बे समय से गुजर रहे हैं। सड़क की ऐसी हालत बालु संवेदक के दर्जनो ट्रकों के गुजरने से होते आ रहा है। की गांव के बच्चे बूढ़े महिलाओं को वर्षों से इससे जूझना पड़ रहा है। सम्वन्धित अधिकारी भी इस ओर कारवाई नहीं कर रहें हैं। ग्रामीणों ने सड़क की स्थिति को लेकर जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित कारवाई की मांग की है।

इधर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सब्बीर आलम ने भी बालू संवेदक द्वारा अनवरत ट्रकों की गुजरने की हवाला देते हुए पीसीसी सड़क निर्माण कराये से इनकार की है। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र का अंतिम सीमा पर अवस्थित रायपुर पंचायत के धुमानिया में तीन वॉड जिसमें हरिजन टोला,आदिवासी टोला तथा मुस्लिम टोला वार्ड संख्या 11,12,तथा 13 तहत आता है।

जिसके तहत लगभग दो हजार पांच सौ की आवादी है। तीनों वार्डो के पूरी आबादियों के लिए एक मात्र यही कच्ची सड़क है जो गांव से मुख्य सड़क किशनगंज ठाकुरगंज का सम्पर्क को जोड़ती है। लेकिन इन हरिजन आदिवासियों लिए एक मात्र बालू संवेदक के कारण गांव के मुख्य कच्ची सड़क ही अभिशाप बन गया है।

इन ग्रामीणों को सड़क का दोहरी मार झेलना पर रहा है। ग्रामीण अर्जुन हरिजन,भुवन हरिजन, मनिंदर हरिजन, कादो खुआ हरिजन बबलू मरांडी सुरेन्द्र शर्मा अजय कुमार,सरवन सुरेंद्र,अनिल,राम नजर आदि दर्जनो ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि जँहा बरसात के समय कीचड़ तो सूखा में सड़क का धूल। ग्रामीणों के लिए जिन मुहाल कर दिया है। बरसात के समय सड़क पर बालू गाड़ियों की आवाजाही में कीचड़ तो सूखा के समय धूल का प्रकोप इस प्रकार रहता है, की धूल उड़कर घर छप्परों में परत जम जाती है ।

कीचड़मय सड़क से जाने को मजबुर ग्रामीण ।