• योजना के तहत दिल में छेद का हुआ निःशुल्क इलाज
• परिजनों ने राज्य सरकार को दिया धन्यवाद
गोपालगंज /प्रतिनिधि
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित बाल हृदय योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क इलाज और ऑपरेशन से लोगों को काफी राहत मिल रही है। खासकर गरीब तबके के लोग इस योजना से काफी लाभान्वित हो रहे हैं और इसके लिए बिहार सरकार को धन्यवाद भी दे रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं गोपालगंज जिला अंतर्गत हथुआ प्रखंड के जिगना निवासी संतोष सिंह और उनकी पत्नी । जहां बाल हृदय योजना के तहत उनकी पुत्री साक्षी का दिल में छेद का नि:शुल्क ऑपरेशन अहमदाबाद के हॉस्पिटल में हुआ है। जिला समन्वयक डॉ. अमित रंजन ने बताया कि आरबीएसके की टीम ने योजना के तहत सारी प्रक्रिया पूरी करके साक्षी कुमारी को पटना आईजीआईसी में भेजा जहां साक्षी का स्क्रीनिंग की गई । स्क्रीनिंग के बाद उसे ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद के श्री सत्य साई हॉस्पिटल में भेजा गया जहां पर उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उसके घर में अब खुशियां हैं । परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।
परिजनों ने जाहिर की खुशी:
साक्षी को पूरी तरह से स्वस्थ होने और दिल में मौजूद छेद पूरी तरह भर जाने की खबर से उसके माता पिता ने खुशी व्यक्त किया है। पिता संतोष सिंह ने कहा कि उन्होंने तो आस ही छोड़ दी थी कि अब उनकी बेटी ठीक होगी । ऐसे में परिवार को चलाना और साथ साथ बेटी का इलाज कराना उनके लिए संभव नहीं था। आज साक्षी के ठीक होने के बाद उसके पिता माता काफी खुश दिखाई दे रहे हैं कि साक्षी पहले की तरह अपने आंगन में उछल कूद कर रही है।
वायुयान से भेजा गया था अहमदाबाद:
साक्षी को सर्जरी के लिए वायुयान के माध्यम से अहमदाबाद भेजा गया था। वायुयान से हीं उसे वापस भी लाया गया। पहली बार वायुयान पर चढ़ी साक्षी के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। इसके साथ उसे घर से एयरपोर्ट तथा एयरपोर्ट से घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी। यह सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी थी। ऑपरेशन के बाद लौटने पर जिला स्वास्थ्य समिति में साक्षी और उसके माता पिता स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा स्वागत भी किया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ. अमित रंजन, प्रभारी डीपीसी जयंत कुमार चौहान, नवीन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- स्पीड किड्स स्कूल में नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजितस्पीड शतरंज में 100 खिलाड़ी हुए शामिल जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा किशनगंज शहर के मिलनपल्ली स्थित स्पीड किड्स स्कूल में सोमवार को एक नि:शुल्क … Read more
- Pk को जेल तो मैं भिजवा कर ही रहूंगा : डॉ संजय जायसवाल(भाजपा सांसद )पटना:जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की परेशानी बढ़ गई है।मालूम हो कि चंपारण में बदलाव यात्रा के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर सांसद डॉ … Read more
- किशनगंज:सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया गया विशेष जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी के निर्देश पर शनिवार की रात्रि व रविवार की सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है।सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ाई गई … Read more
- किशनगंज: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को 72 हजार 91 रुपए की राशि दिलवाई गई वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि पीड़ित को शनिवार की शाम को वापस दिलवाई गई।कसेरापट्टी रोड निवासी युवक के बैंक खाते से … Read more
- किशनगंज:जलने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 पुराना खगड़ा की रहने वाली इलाजरत महिला राधा देवी 29 वर्ष की मौत रविवार को इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो गई।मृतक … Read more
- किशनगंज:थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दी गई भावभीनी विदाई,नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष का किया गया स्वागतरणविजय /पौआखाली जियापोखर के निवर्तमान थानाध्यक्ष विकास कुमार का तबादला अररिया जिला पुलिस बल में हो जाने तथा जिला से विरमित किए जाने के बाद रविवार को थाना परिसर में विदाई सह … Read more
- किशनगंज: डीआरएम ने किया किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि कटिहार रेल मंडल के डीआरएम किरेंद्र नरा ने रविवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लिया।जिसमे यात्रियों को दी जाने … Read more
- “मां”के अपमान से आहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के लिए अपशब्द कहे जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी देखने को मिली। कार्यकर्ताओं … Read more
- बिहार के 54 शिक्षकों को मिला ‘टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड, मध्य विद्यालय लोहागाड़ा के मो. मज़हरुल हक भी सम्मानितबहादुरगंज। बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा ‘टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड की घोषणा की गई। इस … Read more
- ‘माँ’ को गाली देने के विरोध में बिहार भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला आक्रोश मार्च, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के खिलाफ की गई नारेबाजीजब तक राहुल-तेजस्वी माफी नहीं मांगेंगे तब तक विरोध जारी रहेगा: पूजा कपिल मिश्रा राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नहीं, ‘महिला अपमान यात्रा’: धर्मशीला गुप्ता एक माँ को गाली देकर राहुल … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में कद्दू का बीज जब्त, 6 तस्कर आरोपी गिरफ्तारटेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टेढागाछ स्थित 12वीं बटालियन माफी टोला एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त … Read more
- राष्ट्रीय खेल दिवस पर शतरंज प्रतियोगिता आयोजितराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन (खेल विभाग) के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के तत्वावधान और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग से स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में … Read more
- गायत्री परिवार द्वारा ढेकसरा में भव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन किशनगंज /प्रतिनिधि प्रज्ञा अभियान शांतिकुंज हरिद्वार अखिल विश्व गायत्री परिवार युग निर्माण योजना मथुरा के संस्थापक एवं संचालक वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा … Read more
- उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन के प्रांगण में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कबड्डी, वालीबाल, दौड़, समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस … Read more
- शिक्षक गुलाम रब्बानी के स्थानान्तरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत शारीरिक शिक्षक गुलाम रब्बानी वर्ष 2007 मध्य विद्यालय नटुवापाडा बहादुरगंज में पदस्थापित थे।जिनका स्थानान्तरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबाडी प्रखंड कोचाधामन हो जाने पर विद्यालय परिवार की ओर से भाव भीनी विदाई … Read more
- बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार हुई आयोजित, जमीन सबंधित 08 मामलों का किया गया निष्पादनबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान अंचल क्षेत्र के जमीन संबंधित … Read more
- किशनगंज:टोटो वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति हुआ जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौतबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर गुणा समेशर गावँ के समीप सड़क किनारे लगी तेल टैंकर के चालक को अज्ञात तेज रफ्तार टोटो ने टक्कर मार दी। … Read more
- एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब ,विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्पमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी बिगुल फूँक दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में आयोजित इस … Read more
- गनियाबाड़ी में फल-सब्जियों के मूल्य संवर्धन पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज द्वारा अंगीकृत गाँव गनियाबाड़ी में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फल एवं सब्जियों के मूल्य संवर्धन अवसरों पर एकदिवसीय प्रशिक्षण-सह-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। … Read more