विभागीय आदेश की प्रति जलाकर शिक्षकों ने जताया विरोध,
विरोध में 13 व 16 अगस्त को बेचेंगे बोरा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


कटिहार के शिक्षक तमीज उद्दीन के समर्थन में किशनगंज जिले के शिक्षक गोलबंद हो रहे हैं।बता दे की कदवा के प्रभारी प्रधान शिक्षक के निलंबन के विरोध में मंगलवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रागिबुरह्मान के नेतृत्व में शिक्षकों ने विभागीय आदेश की प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। 

आक्रोशित शिक्षकों ने कहा अगर निलंबन वापस नहीं लिया गया तो शिक्षक 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय में और 16 अगस्त को जिला मुख्यालय में बोरा बेच कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।जिलाध्यक्ष रागिबुरह्मान ने कहा कि विशेष सचिव शिक्षा विभाग सह निदेशक  मध्याह्न भोजन योजना  निर्देशानुसार  सभी जिला के डीईओ को माह जुलाई में यह निर्देश दिया गया था कि वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 में प्राप्त मध्यान्ह भोजन योजना के खाली बोरा की बिक्री कर उसका हिसाब देना है। जिसके बाद  प्रधानाध्यापकों को पत्र निर्गत किया गया था। जिसका अनुपालन करते हुए कटिहार जिला अन्तर्गत कदवा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कान्तीडीह के प्रधान शिक्षक तमीजउद्दीन ने बोरा बेचना प्रारंभ किया। वीडियो  वायरल होने के बाद आनन-फानन में आठ अगस्त को बिना  स्पष्टीकरण पूछे प्रभारी प्रधान शिक्षक तमीजुद्दीन को निलंबित कर दिया।वहीं शिक्षक तमीजुद्दीन का निलंबन  जंगल कि आग की तरह फैला जिससे शिक्षकों में आक्रोश चरम पर  पहुंच गया। जिसके तहत शिक्षकों ने जिला मुख्यालय स्थित रूईधासा मैदान में विभागीय आदेश की प्रति जलाकर आंदोलन का शंखनाद कर दिया है।






विरोध जताने वालो में जिलाध्यक्ष रागीबुर्रहमान, टी ई टी जिलाध्यक्ष ताजदार हुसैन,  उपाध्यक्ष नुर जमाल,  सचिव जाहीद आलम, उपाध्यक्ष जुबैर आलम, किशनगंज प्रखंड सचिव बदर आलम,  नगर सचिव तौहीद काजमी, बहादुरगंज सचिव अब्दुल कादीर, कोषाध्यक्ष अदील रिजवान, कोचाधामन संयोजक जहांगीर आलम, सचिव मोहसिन अंजर, दिलीप कुमार, प्रवेज आलम, टेढ़ागाछ सचिव प्रजापति सिंहा, उपाध्यक्ष योगानंद साह, फसी अनवर, आई एच रब्बानी, नासीर,नफीस हैदर, समीम अखतर, विजय कुमार, अहद नुर आदि शामिल थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




विभागीय आदेश की प्रति जलाकर शिक्षकों ने जताया विरोध,
विरोध में 13 व 16 अगस्त को बेचेंगे बोरा