बंगाल :सीएम ममता बनर्जी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी से फोन पर की बात ,मदद का दिया भरोसा

SHARE:

देश /एजेंसी

बंगाल में बाढ़ से अभी तक 14 लोगो की हुई मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों के कुशलता की प्रार्थना की

पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश से कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं ।जिसके बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया है ।साथ ही सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं ।मालूम हो की भारी बारिश के चलते दामोदर घाटी निगम के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के छह जिलों में आई बाढ़ की वजह से लगभग 2.5 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। इसके अलावा मकान गिरने और विद्युत करंट लगने की घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है। बाढ़ से हावड़ा और हुगली के साथ ही पूर्ब बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिले भी प्रभावित हुए हैं। 






वहीं पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ममता बनर्जी से बातचीत की है। इस बातचीत के बारे में पीएमओ कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि ‘प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत में बाढ़ के कारणों पर चर्चा की है। राज्य के आसपास बने बांधों से पानी छोड़े जाने को लेकर भी चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को भरोसा दिलाया है कि बाढ़ से बने हालात से निपटने के लिए वो राज्य की हर संभव मदद करेंगे। प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की कुशलता की प्रार्थना की है ।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़े :