किशनगंज :मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू की सत्रांत परीक्षा मंगलवार से होगी शुरू,तैयारी हुई पूरी

SHARE:

■ प्रवेश के लिए हॉल टिकट व इग्नू का आई कार्ड जरूरी
● 09 सितम्बर तक चलेगी परीक्षा
● यूजी व पीजी के 422 कोर्स की होगी परीक्षाएं
● कुल 2407 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित
● आब्जर्वर की भी रहेगी निगरानी

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोरोना काल के कारण इग्नू की विलंबित जून, 2021 सत्रांत परीक्षा स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू केन्द्र – 86011 में 03 अगस्त से शुरू होगी। यह परीक्षा 09 सितम्बर तक चलेगी। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग ने सोमवार को दूरभाष पर परीक्षा की तैयारी की बाबत जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।

इग्नू एलएससी – 86011 के समन्वयक-सह-केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा आयोजन की तैयारी की गई है। परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना होगा और अपने साथ इग्नू द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान-पत्र और हॉल टिकट लाना अनिवार्य होगा।






केंद्राधीक्षक ने कहा कि परीक्षार्थियों को अपने साथ मोबाइल लाना वर्जित है। परीक्षा हॉल में किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन पाए जाने पर उसे परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है। क्षेत्रीय निदेशक द्वारा प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वर की भी निगरानी पूरी परीक्षा अवधि में रहेगी।

डॉ. प्रसाद ने बताया कि 03 अगस्त से 09 सितम्बर तक चलने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा में विभिन्न विषयों के कुल 422 कोर्स की परीक्षाएं होंगी, जिसमें कुल 2407 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा के दरम्यान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी से लिखित अनुरोध किया गया है।






इग्नू में ऑनलाइन नामांकन व री-रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ी


इग्नू के जुलाई, 2021 सत्र में ऑनलाइन नए नामांकन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक विद्यार्थी अब स्नातक व स्नातकोत्तर सहित अन्य कार्यक्रम में नया नामांकन कर सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 31 अगस्त तक ही थी।मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू एलएससी-86011 के समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि उनके केन्द्र में बीए और बीकॉम में छात्र एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा हिंदी, अंग्रेज़ी, इतिहास, राजनीति शास्त्र विषयों में एमए और एमकॉम प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होता है। इच्छुक शिक्षार्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई