Search
Close this search box.

BiharNews :उत्पाद विभाग ने 177 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार , पिकअप वैन जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

दालखोला से दरभंगा ले जाया जा रहा था शराब

पिकअप वैन में तहखाना बना कर ले जाई जा रही थी शराब

एक कहावत है तू डाल डाल -तो मैं पात पात कुछ यही कहावत बिहार में शराब तस्कर चरितार्थ कर रहे हैं और तस्करी के लिए हर दिन नया हथकंडा अपना रहे है। लेकिन पुलिस और उत्पाद विभाग की सक्रियता के सामने सारे हथकंडे बेकार साबित हो रहे हैं ।मालूम हो की उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब जप्त करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो की पिकअप वैन में तहखाना बना कर उसमे शराब ले जाने की कोशिश की जा रही थी ।लेकिन अधिकारियों द्वारा किए गए जांच में तस्करी का भंडाफोड़ हो गया ।






उत्पाद विभाग के एक अधिकारी ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर शहर के ब्लॉक चौक पर एक पिकअप में बने बाॅक्स से 668 बोतल ( 177 लीटर ) विदेशी शराब जब्त किया गया एवं 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । शराब बंगाल के दालखोला से दरभंगा ले जाया जा रहा था ।वहीं इस मामले में अमित रंजन कुमार , मुजफ्फर पुर,एवं अखिलेश कुमार महतो ,हाजीपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है ।वहीं उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया की गिरफ्तार तस्करों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजने की कारवाई की जा रही है । इस कार्रवाई में एसआई राम विनय सिंह ,विष्णु देव यादव, सिपाही सन्नी कुमार ,शंभू कुमार ,अविनाश कुमार शामिल रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :उत्पाद विभाग ने 177 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार , पिकअप वैन जप्त

× How can I help you?